मंच पर उतरे स्पाइडरमैन से लेकर भगवान शंकर-पार्वती, नन्हें बच्चों की मासूम प्रस्तुति से सजा जीनियस प्लानेट का मंच….

इटारसी। शहर के सीबीएसई बोर्ड से मान्यता जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नर्सरी, केजी 1 एवं के जी 2 व कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नन्हें बच्चे स्पाइडर मैन से लेकर भगवान शिव-पार्वती सहित अन्य रूपों में मंच पर उतरे। इस आयोजन में नन्हे बच्चों ने बड़ी मासूमियत से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा पार्षद कीर्ति दुबे और बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति भदौरिया शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। उसके बाद सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत संचालकद्वय मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी और प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा किया गया। स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप की स्टूडेंट्स द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् नन्हे-मुन्ने बच्चों की विचित्र वेशभूषा की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। आज के इस फैंसी ड्रेस शो में बच्चे भगवान शंकर, पार्वती, गणेश ज़ी, राधा-कृष्ण, मीरा बाई, श्रवण कुमार, पंडित प्रदीप मिश्रा, परी, तितली, मिर्ची, फूल, सोल्ज़र्स, पुलिस, स्पाइडरमैन, आयरन मैन आदि बनकर आये। जिन्हे उनकी थीम गॉड एंड गाडेस, फेयरी लैंड, इंडियन सोल्ज़र्स, फ्रीडम फाइटर, हेल्पर्स, नेचर, बॉलीवुड और स्पेशल कैरेक्टर आदि में म्यूजिक पर प्रस्तुत किया गया। आज के फैंसी ड्रेस शो में पंडित प्रदीप मिश्रा, झाँसी की रानी और इंडियन सोल्जर की प्रस्तुति को खूब पसंद किया गया। वहीं फेयरी लैंड और फ्रीडम फाइटर की प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया। सभी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी आमंत्रित अथितियों और पेरेंट्स का आभार प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका प्रगति मेहतो और शिखा जायसवाल द्वारा किया गया।