इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई की सहमति पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा महंगाई के खिलाफ पूरे सप्ताह हल्ला बोल अभियान प्रारंभ किया गया। इसी श्रंखला में इटारसी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा कांग्रेस जनों के साथ मिलकर बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन अनोखे अंदाज में किया गया। कांग्रेसियों ने मोटरसाइकिल और गैस की टंकी को हाथठेले पर रखकर उस पर हार चढ़ाकर कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में हाथ ठेले को धकाते हुए बाजार के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली और जमकर नारेबाजी।
आन्दोलन में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के साथ इटारसी नगर के कांग्रेसजन और कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित हुए। यंग ब्रिगेड के द्वारा प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई। विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी ने एक स्वर में जब से भाजपा आई है-कमरतोड़ महंगाई है। सस्ती दारू-महंगा तेल, देखो भाजपा का खेल जैसे नारों के साथ सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ भी नारे लगाकर कांग्रेस जनों ने रैली में विरोध प्रदर्शन किया।
यंग ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता त्राहिमाम कर रही है। महंगाई चरम पर है। भाजपा की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ लालजी देसाई राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवादल की सहमति से पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार से सभी जिले के और प्रदेश के पदाधिकारी कांग्रेस जनों के साथ मिलकर अपने-अपने जिलों में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है डेढ़ सौ से ज्यादा हमारे विधायक चुनकर आएंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही महंगाई कम होगी। देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी को महंगाई से राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश में वरिष्ठ नेता कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही जनता को अंतर समझ में आ जाएगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह सलूजा, सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया, धर्मेन्द्र मालवीय, चंद्रदुबे, भरत सिंह राजपूत, किशोर मेना, प्रकाश केवट, अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, अरविंद मोनी चंद्रवंशी, शेख रमजान, जितेंद्र, अवध पांडे, शंकर लाला, हीरा ठाकुर, ज्ञानेन्द्र, बबलू बस्तरवार, अमल सरकार, राकेश चंदेले कन्हैया गोस्वामी, कन्हैयालाल बामने, गुड्डू गोस्वामी, नंदकिशोर शर्मा, अनूप मचले, सोनू कुशवाह, हरि पटेल, राहुल दुबे, मुकेश गांधी, जयप्रकाश अग्रवाल, पिंकी शर्मा, प्रवीण गांधी, बाबू चौधरी, अनिल सोनकिया, दयाल लालवानी, अजय अहिरवार, मनोज बामने, शेखर उद्दीन, नर्मदा प्रसाद रैकवार, अतुल तिवारी, रोनक छावड़ा, अनूप जैन, प्रशांत सपरे, अनीश भाट, आसिफ अली, जाहिर खान, प्रवेश जैन,श्रवण मालवीय,गगन मेहरा,देवेंद्र परते,रोहित बकोरिया,मोहित पटेल,देव भाट, विक्की सराठे,लक्की जायसवाल, प्रशांत श्रीवास, सनी राजपूत, संजय डोलेकर, सिल्लू मालवीय, राजा यश पाटिल, सोनू सराठे, सोनू कुशवाह, अजय ठाकुर, सोनू सेन, तुषार कसारे, यश भाट, राज नरौली, अंशु चौहान, केशव चौरे, अजय ठाकुर, विक्रम उइके, संजय हुकुमचंद, विकास मालवीय, उदय भाट, शीलू भाट, कन्हैया भाट,अजीत भाट, बिट्टू खरे, राम पटेल, अमर दीक्षित, प्रताप वर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, कृष्णा बोरासी, लखन राजपूत, अमित ठाकुर, अश्मित शुभम अहिरवार, गौरव पटवा, गोविंद अजनेरिया, सुनील कुशवाहा, रोहित घुरा, संजय तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे