व्यापारियों से मांगा स्वच्छता में सहयोग युवा व्यापारियों को स्वास्थ्य सभापति ने बनाया मुहिम का हिस्सा

इटारसी। नगरपालिका के स्वच्छ्ता सर्वेक्षण सर्वे के लिए तमाम प्रयास हों रहे है। शहर की स्वच्छता और सुंदरता के लिए हर तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं इसी कड़ी में व्यापारियों से स्वच्छता में सहयोग लेने के लिए युवा व्यापारियों के साथ जागरूकता संदेश देने सभापति राकेश जाधव आगे आये। दोपहर में स्वच्छता विभाग की टीम के साथ स्वास्थय सभापति राकेश जाधव के साथ युवा व्यापारियों ने जयस्तंभ चौक, दुर्गा चौक,पटवा बाजार सहित बाजार क्षेत्र में दुकान संचालित करने वाले व्यापारियो से कचरा डस्टबिन में रखने, कचरा सिर्फ गाड़ी में ही डालने ,पॉलिथिन का उपयोग न करने के लिए निवेदन किया। कुछ व्यापारियों ने कचरा गाड़ी के कम समय रुकने की शिकायत की जिसे सभापति जाधव ने जल्द हल करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। इटारसी स्वच्छता अभियान 2023 को सफल बनाने चलाई गई इस मुहिम में स्वास्थय सभापति राकेश जाधव के साथ युवा व्यापारी अर्जुन भोला,सांसद प्रतिनिधि लक्की गुरयानी,कुलदीप रघुवंशी,गुड्डा अग्रवाल,रोहित वेसकर,कमलकांत बडगोटी,जगदीश पटेल ने भी शहर को स्वच्छ बनाने व्यापारियों से अपील की।