नर्मदापुरम । नर्मदापुरम शहर में कांग्रेस के एक युवा नेता राकेश रघुवंशी को घेरकर 5 युवकों ने उनके साथ मारपीट की। उनमें से एक युवक ने कांग्रेस नेता राकेश रघुवंशी के सिर पर पत्थर भी मारे। यह पूरा विवाद विवाह समारोह में नाचने को लेकर हुइ बहस के बाद हुआ। कांग्रेस नेता का रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना 28 जनवरी की देर रात्रि करीब 12 से 1बजे के बीच की है। घायल राकेश रघुवंशी के साथियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। इस मारपीट के दौरान एसपी ऑफिस चौराहे के पास भीड़ भी जमा हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना के दौरान आरोपियों ने पत्थर भी बरसाए थे। देर रात्रि घटना की खबर जब कांग्रेसियों सहित परिचितों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल सहित पुलिस थाने पहुंचे। सिटी थाने में घायल राकेश रघुवंशी को लेकर साथीगण पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। इस दौरान कांग्रेस नेता अजय सैनी, रोहन जैन, सत्यम तिवारी सहित कांग्रेसियो ने थाने पहुंचकर जानकारी ली। घटना के संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश रघुवंशी (30) निवासी ईशान परिसर फेस 3 आशीर्वाद अस्पताल के पास निवासी घटना के दिन देवामाई समाधि के सामने शरद मांझी की शादी समारोह में गए हुए थे , जहां नाचने की बात को लेकर विवाद हुआ था। रात्रि करीब 12:00 बजे के दौरान एसपी ऑफिस के पास पिनेकल चौराहा पर जितेंद्र , मदन, रितिक मंसूरिया ने राकेश रघुवंशी का रास्ता रोककर गाली गलौज कर मारपीट की। इस दौरान रितिक ने पत्थर से मारना शुरू किया। घटना के दौरान प्रेम नारायण और अमित नायडू ने बीच-बचाव कर राकेश को बचाया। सिटी कोतवाली पुलिस ने फरियादी राकेश रघुवंशी की शिकायत पर जतिन, मदन, रितिक, सौरभ, ऋषि मंसोरिया के खिलाफ धारा 341 , 294, 232, 506, 34 आईपीसी में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है । इस घटना के बाद एक बार फिर एसपी ऑफिस चौराहे पर पुलिस चौकी खोले जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। पूर्व में भी एसपी ऑफिस चौराहे पर गोलीकांड जैसी घटना घट चुकी है और निरंतर ही आए दिन यहां विवाद का माहौल भी बना रहता है।