नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा कॉलेज में गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर मौन धारण, शपथ ग्रहण के साथ विभिन्न गतिविधियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एनसीसी और एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों द्वारा मद्यनिषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें अन्य विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीसी जोशी ने रैली को संबोधित करते हुए में कहा कि आज गांधीजी के प्रेरक संस्मरणों द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासन और स्वावलंबन के पाठ की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त स्टाफ को नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। जागरूकता रैली में संयोजक डॉ ईरा वर्मा सहित डा सुनील दिवाकर, राजदीप भदोरिया, मुकेश द्विवेदी रहे। इसी श्रृंखला में संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें डॉ. अमिता जोशी ने गांधी के चरित्र और व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे ।डॉ. के.जी. मिश्र ने विशिष्ट वक्तव्य में कहा कि बीसवीं शताब्दी में राजनीति का केंद्र गांधीजी रहे। उनके चिंतन और विचारों को हम याद करते हैं पर व्यवहार में नहीं लाते। डॉ हंसा व्यास, डॉ दिनेश श्रीवास्तव ने भी गांधी की दार्शनिकता शिक्षा और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री जय सिंह ठाकुर ने वैष्णव जन और रघुपति राघव राजाराम भजनांजली प्रस्तुत की। इस दौरान डॉ विनीता अवस्थी, डॉ एस सी हर्ने, डॉ सुधीर दिक्षित, डॉ सविता गुप्ता, डॉ कमल वाधवा, डॉ एस के उदयपुरे, डॉ एन आर अडलक, सहित समस्त वरिष्ठ और कनिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।