इटारसी। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गाँधी ज़ी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर संचालकद्वय जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी के साथ ही प्राचार्य विशाल शुक्ल, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने 2 मिनिट का मौन रखा। सभी विद्यार्थियों ने गाँधी ज़ी के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। स्कूल की डायरेक्टर मनीता सिद्दीकी ने बच्चों को गाँधी के सिद्धांतो को अपनाने की बात कही और अहिंसा का महत्व जीवन में समझाया। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने विद्यार्थियों को गाँधी जी द्वारा चलाये गए विभिन्न स्वतंत्रता आंदोलन की जानकारी दी और उनका महत्व समझाया। डायरेक्टर मो जाफर सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँधी ज़ी ने जीवन भर अहिंसा के सिद्धांतो का पालन किया जिसका मैं भी पालन करता हूँ। उन्होंने कहा कि गाँधी ज़ी मौन रहने पर भी काफ़ी जोर देते थे क्योंकि वे मौन को बड़ी ताकत मानते थे। यदि बच्चे उनके मौन के सिद्धांतों पर चलेंगे तो उनकी एकाग्रता बढेगी और आप पढ़ाई पर अपना ध्यान केद्रित कर पाएंगे।