शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भूमिपूजन कार्यक्रम के मंच से विरोध करने वालों को विधायक ने बताया बैल, साथ में दे डाली गले में घंटी बांधने की चेतावनी…..


इटारसी। बैल बाजार क्षेत्र स्थित भूखंड पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस कॉम्पलेक्स का निर्माण करीब साढ़े 3 करोड़ की लागत से किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में हर बार की तरह इस बार भी नपा के प्रोजेक्टों की कमियों को लेकर अपनी बात रखने वाले या यूं कहें विरोध करने वालों को याद किया गया और उनका नाम लिए बिना ही उन पर जमकर कटाक्ष किए गए।
स्वास्थ्य सभापति ने की शुरुआत
बैल बाजार स्थित आयोजन स्थल पर कार्यक्रम में भ्रष्टाचार या किसी भी अन्य विषय पर खुलकर बोलने और लिखने वाले शहर के चुनिंदा चेहरों को जमकर लपेटा गया। इसकी शुरुआत स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव ने की। उन्होंने कहा कि बैल बाजार में इटारसी नगरपालिका विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है मगर शहर में 4 से 5 ऐसे बैल है जो हर जगह विरोध करने पहुंच जाते हैं। अब इनके नाम ओपन करने का समय आ गया है। विधायक डॉ शर्मा के पास ऐसे बैलों के लिए संटी भी है जो समय आने पर निकाली जाएगी।
विधायक ने भी जमकर लपेटा
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि बैलों के गले में घंटी बांधने का काम हम करेंगे। ये पांच सात लोग हैं जो सामने निकलते नहीं है। जब कांग्रेस की सरकार आई थी तो उन्होंने सबसे बड़े सट्टे वाले से पार्टनरशिप कर ली थी। सरकार गिरी तो पार्टनरशिप भी चली गई। इसे लोगों को समाज के सामने लाना पड़ेगा। ये वे लोग हैं जो काम नहीं होने देना चाहते है। ये समस्या अकेले इटारसी में नहीं है बल्कि नर्मदापुरम में भी है। इनका काम बस सोशल मीडिया पर ही लिखना है। ऐसे खलों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाये इसके बारे में तुलसीदास जी ने लिखा है खल परिहरिअ स्वान की नाईं, इसका मतलब होता है दुष्टों का त्याग दूर से ही कुत्ते की तरह कर देना चाहिए( चौपाई का अर्थ मंच से विधायक डॉ शर्मा ने नहीं बोला) वे केवल हंसते रहे। उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों के साथ यही करना पड़ेगा तभी काम कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सारी बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ेंगे।
22 हजार वर्गफीट में बनेगा कॉम्प्लेक्स
नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि इस क्षेत्र में हम सबके गौरव पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी बाजपेई के नाम से कॉम्प्लेक्स बनेगा। इसमें 30 दुकानें बनेगी। इसका 22 हजार वर्गफीट में 3 करोड़ 34 लाख से निर्माण होगा। इसमें अलग अलग साइज की दुकानें रहेंगी और पार्किंग की भी सुविधा रहेगी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक डॉ सीतासरन पशर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, प्रभारी सीएमओ मीनाक्षी चौधरी, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, नगर भाजपा अध्यक्ष राहुल चौरे, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, सभापति मंजीत कलोशिया, पार्षद अमित विश्वास, पार्षद कुंदन गौर, पार्षद शुभम गौर, जिम्मी कैथवास, देवेंद्र पटेल, रमेश धूरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *