सीएनजी ऑटो चालकों ने की मेघा गैस एजेंसी की शिकायत, समय से गैस नहीं देने के लगाए आरोप

इटारसी। इटारसी शहर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी से चलने वाले ऑटो वाहनों के पहिए थमने के हालात बन रहे हैं। इन ऑटो वाहनों को वाहनों के लिए जिस गैस एजेंसी से सीएनजी गैस सप्लाई की जाती है उसे गैस की सप्लाई में एजेंसी लापरवाही बरत रही है जिसके कारण ऑटो चालकों का ऑटो चलाना मुश्किल हो रहा है सीएनजी ऑटो चालकों ने गैस एजेंसी की इस लापरवाही की शिकायत एसडीएम कार्यालय में लिखित तौर पर की है। जानकारी के अनुसार इटारसी शहर में करीब 40 से 50 ऑटो चालक ऐसे है जिनके पास सीएनजी ऑटो है। इसके अलावा लगभग इतने ही ऑटो होशंगाबाद से भी इटारसी शहर में।गैस रिफिलिंग के लिए आते हैं मगर हकीकत यह है कि उक्त सभी ऑटो चालक गैस नहीं मिलने से परेशान है। इनके अलावा कई टैक्सियों के संचालक भी सीएनजी गैस नहीं मिलने से परेशान होते है। इन सभी की लगभग शिकायत समय से गैस नहीं देने की है।

मेघा गैस एजेंसी के पास है जिम्मेदारी

इटारसी शहर में सीएनजी गैस वाहनों को सप्लाई करने की जिम्मेदारी मेघा गैस एजेंसी के पास है। इस एजेंसी की शुरुआत करीब 2 साल पहले हुई है। वहां चालकों की माने तो जब से एजेंसी खुली है तब से ही गैस सप्लाई निर्बाध नहीं रही है। हमेशा ही वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। इसी परेशान ऑटो चालकों ने इटारसी एसडीएम कार्यालय में मेघा गैस एजेंसी की लिखित शिकायत की है।

श्याम फ्यूल पंप से होती है सप्लाई

मेघा एजेंसी रेसलपुर फोरलेन पर स्थित श्याम फ्यूल पर बनाए गए सीएनजी स्टेशन पर गैस सप्लाई करती है। सभी ऑटोचालक जब यहां गैस भरवाने पहुंचते हैं तो गैस नहीं होने का कहकर उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया जा रहा है। पिछले कई महीनों से कई बार इस तरह के हालात बन चुके हैं। पेट्रोल पंप प्रबंधन भी गैस नहीं होने से अपने हाथ खड़े कर रहा है। जानकारी के अनुसार इटारसी शहर में करीब 3 हजार किलो सीएनजी की आवश्यकता है मगर गैस एजेंसी अधिकतम डेढ़ हजार किलों तक ही उपलब्ध करा रही है। इस कुप्रबंधन से अब वाहन चालकों में नाराजी बढ़ती जा रही है।

इनका कहना है

हमारे पास गैस एजेंसी जो सप्लाई आती है हम उसे समय से वाहन चालकों को उपलब्ध करा देते है। अभी क्या दिक्कत आ रही है इस बारे हम कुछ नहीं कह सकते हैं।

अक्षत अग्रवाल, संचालक श्याम फ्यूल

हम पता करा लेते हैं कि क्या दिक्कत आई है। सभी वाहन चालकों को पर्याप्त गैस उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

संजय विश्वकर्मा, क्लस्टर हेड मेघा गैस एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *