एक झटके में हटाये गए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार, मुखरता से बोलने वाले पुष्पराज सिंह पटेल को दी जिले की कमान…

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है इस कार्यकारिणी के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा जिला अध्यक्षों को बदल कर कांग्रेसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज करने के संकेत भी दे दिए हैं नर्मदा पुरम जिले की बात करें तो यहां पर कांग्रेस ने जिले की कमान एक बार फिर दबंग तौर पर अपनी बात रखने वाले पुष्पराज सिंह पटेल को दी है पुष्पराज पटेल को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने एक तरह से विधानसभा चुनाव के पहले आमजन से जुड़े मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखने वाले चेहरे को सामने किया है।

हटाये गए सतेंद्र फौजदार

जिला कांग्रेस कमेटी के अब तक अध्यक्ष रहे सत्येंद्र फौजदार को पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर पुष्पराज सिंह पटेल को जिला अध्यक्ष बना दिया गया है। जिले की कमान में बदलाव के संकेत कुछ दिनों पहले मिलना शुरू हो गए थे। कांग्रेस ने जो सूची घोषित की है उससे सोहागपुर विस् से सतपाल पलिया प्रत्याशी बनने के आसार प्रबल हो गए हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र फौजदार और पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा के बीच के मतभेद के बाद वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल के सामने पिछले दिनों हुए घटनाक्रम ने पार्टी में सुलग रही चिंगारी को भी पार्टी हाईकमान के सामने रख दिया था।

मानक अग्रवाल की मजबूत उपस्थिति

मध्य प्रदेश कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर  राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद मानक अग्रवाल को मनोनीत किया गया है। पिछले लंबे समय से वे सक्रिय राजनीति से नदारत थे। उनकी वापसी ने नर्मदापुरम जिले के समर्थकों को नई ताकत दे दी है। सबसे खास बात ये है कि नर्मदापुरम में खासा प्रभाव रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की एक तरह से अनदेखी की गई है। पचौरी अपने किसी भी समर्थक को टीम में जगह नही दिला पाए है। पुष्पराज सिंह पटेल के अलावा जिले में किसी को कोई भी पद नहीं दिया गया है। 

इनका कहना है

पार्टी ने बहुत सोच समझकर निर्णय लिया है और मानक अग्रवाल को जवाबदारी दी गई है। उनके अनुभवों का लाभ पार्टी को विस् चुनाव में जरूर मिलेगा।

शिवाकांत पांडेय, कांग्रेस नेता

पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी सक्रियता से पूरा करेंगे। जिले के हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी चुनावों में भाजपा को हराने के लिए एकजुटता से कार्य करेंगे।

पुष्पराज सिंह पटेल, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष