प्राथमिक और माध्यमिक स्तर तक की मान्यता के तय की गई सुरक्षा निधि का होगा विरोध, राज्य शिक्षा केन्द्र डायरेक्टर से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज की अध्यक्षता में ग्रीन पॉइंट स्कूल सूरजगंज  में आयोजित हुई। जिसमें सभी संचालकों ने स्कूल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गईI बैठक में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर तक की मान्यता के लिए तय की गई सुरक्षा निधि का विरोध करने और राज्य शिक्षा केन्द्र डायरेक्टर से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नववर्ष मिलन समारोह भी रखा गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे अतिथि के रूप में उपथित हुए । संरक्षकगण दीपक अग्रवाल, राममोहन मलैया एवं प्रकाश खंडेलवाल विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित थे।

यह बोले नपाध्यक्ष

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज चौरे ने कहा कि आप सभी स्कूल संचालक पारिवारिक रूप से संगठित होकर इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं जिसे देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। आपके स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर जब विद्यार्थी किसी अच्छे जॉब में जाता है या किसी शासकीय पद पर पहुँचता है तो बड़े ही गर्व की अनुभूति होती है। मैं भी एक आईटीआई का संचालन करता हूँ। इस नाते मैं भी आपके संगठन का एक अंग हूँl

इन मुद्दों पर चर्चा

सचिव नीलेश जैन ने पूर्व सूचित एजेंडा के सभी बिंदु बैठक में उपस्थित सभी को सुनाए। जिसमें प्रमुख बिंदु नवीन एवं मान्यता नवीनीकरण में सुरक्षा निधि के सम्बन्ध में, आरटीई फीस प्रतिपूर्ति 2021-22, कक्षा 5वी एवं 8वी की बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में चर्चा, नए सत्र में बिना टी सी के प्रवेश न देने, साथ ही बीच सत्र से किसी अन्य स्कूल के शिक्षक को अपॉइंटमेंट देने पर चर्चा हुई।

राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र पर नाराजी

अध्यक्ष मोहम्मद जाफ़र सिद्दीकी ने कहा की आरटीई फीस प्रतिपूर्ति एवं नवीन मान्यता या मान्यता नवीनीकरण के सम्बन्ध में 16.1.23 को जारी पत्र के अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर तक मान्यता लेने पर 250 विद्यार्थियों तक 30000 एवं 250 से अधिक पर 40000 रुपए की सुरक्षा निधि एफडीआर के माध्यम से जमा का आरएसके द्वारा परिपत्र जारी हुआ है जिसका एसोसिएशन विरोध करती है । यह राशि हटाने के लिये जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आरएसके भोपाल के डायरेक्टर से मिलेगा और ज्ञापन देगा। 

जिलाध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि हम स्कूलों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। चाहे इसके लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी संगठन साथ मिलकर स्कूल हित में  राज्य शिक्षा केंद्र और सरकार के सामने अपना पक्ष रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी करेंगेl

इस पर भी हुई चर्चा

संरक्षक दीपक अग्रवाल ने कहा कि बीच सत्र से यदि कोई एडमिशन जिस स्कूल से आ रहा है तो पहले उस स्कूल से उसकी जानकारी एवं अनापत्ति प्राप्त कर ले  और फिर प्रवेश दें ताकि किसी भी स्कूल को फीस का नुकसान न उठाना पड़े। साथ ही एक समस्त बिंदुओं का परिपत्र भी बनाया जाए और एसोसिएशन सभी स्कूल में भेज दें, जिसका पालन संगठन के सभी स्कूल करेंl 

ये सदस्य रहे मौजूद

बैठक में घनश्याम शर्मा, लोकेन्द्र साहू, आरके ग़ौर, प्रशांत चौबे, रितेश शर्मा, प्रदीप जैन, रविशंकर नागर, रुबिन फ्लिक्स, दीपक दुगाया, आरती जैसवाल, मनीता सिद्दीकी, सरोज चौहान, गुंजन जैन, कीर्ति कनौजिया, नमिता शर्मा, मंजू ठाकुर, संध्या जैन, मीना परसाई, अनुषा शर्मा, उमाशंकर तिवारी, गजानन बोरिकर, मुकेश तिवारी, रजत प्रधान उपस्थित रहेl