नर्मदापुरम को स्वच्छता सर्वे में नम्बर वन बनाने पर फोकस, स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित..

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन में शहर को देश का प्रथम नगर बनाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी हेतु शहर के सभी 33 वार्डों की स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग की गई। जिसमें प्रतियोगिता में शामिल रहवासी संघ, नर्सिंग होम अस्पताल, शैक्षणिक संस्था, स्कूल, कॉलेज, चौपाटी एवं सभी 33 वार्डों के प्राइवेट एवं शासकीय संस्थान को भी शामिल किया गया। स्वच्छता नोडल दीक्षा तिवारी ने बताया कि स्वच्छता के आधार पर सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया है जिसमें होटल रेस्टोरेंट प्रतिभागी में प्रथम पुरस्कार A3 होटल एंड रेस्टोरेंट, द्वितीय पुरस्कार होटल वल्लभ विलास, तृतीय पुरस्कार होटल रॉयल वाटिका, नर्सिंग होम हॉस्पिटल में प्रथम पुरस्कार नर्मदा अपना हॉस्पिटल, द्वितीय पुरस्कार कमलाबाई प्रेम नारायण मालवीय, तृतीय पुरस्कार सौरभ नर्सिंगहोम, रहवासी संघ कॉलोनियों में प्रथम पुरस्कार रेवा सिटी, द्वितीय पुरस्कार डिवाइन सिटी एवं तृतीय पुरस्कार रिवर व्यू रेजिडेंसी, शैक्षणिक संस्थान विद्यालय में प्रथम पुरस्कार स्प्रिंगडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय पुरस्कार शांतिनिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय पुरस्कार सेमीरिटर्ंस इंग्लिश मीडियम सेकेंडरी स्कूल, स्वच्छ कार्यालय में प्रथम पुलिस थाना देहात, द्वितीय कोतवाली नर्मदापुरम, तृतीय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम, चौपाटी में प्रमोद प्रजापति, जितेंद्र सैनी, भोलाराम को स्वच्छता के आधार पर ही कार्य करने वाले को प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत स्वच्छता में लोगों को जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर किया जा रहा है जिसमें चित्रकला, वॉल पेंटिंग, रंगोली नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मॉडल, कबाड़ से जुगाड़ मॉडल, स्वच्छता गीत एवं स्वच्छता पर आधारित शॉर्ट वीडियो का विगत दिनों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागी को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थी एवं स्कूल को भी मोमेंटो नगद राशि एवं प्रमाण पत्र के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत सभी प्रतियोगिता की जानी अनिवार्य है जिससे लोगों का स्वच्छता के क्षेत्र में अधिक से अधिक जुड़ाव हो सके। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा लोगों से अपील की है कि शहर में महा स्वच्छता अभियान सभी वार्डों में चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता के महा अभियान के भागीदार बने एवं मां नर्मदा की पावन नगरी को देश का नंबर वन शहर बना सकें। स्वच्छता के इस कार्यक्रम में स्वच्छता सभापति रिचा जीतू तिवारी, सभापति नैना प्रमोद सोनी एवं पार्षद कंचन सेठी चौकसे, बिंदिया माझी, सिमरन रैकवार महिमा रोहित गौर एवं समस्त नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के पार्षद, होम साइंस कॉलेज के शिक्षिका, शहर के स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाएं, निकाय के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।।