नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय का पुराना बस स्टैंड बदहाल है और यहां दूर दूर तक कोई झांकने भी नही आता है। इस वीरान हो रहे पुराने बस स्टैंड को फिर से सुधारने के लिए चार करोड़ रुपए से सीमेंट सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा अमृत योजना की बची राशि से 16 किलोमीटर नई पेयजल सप्लाई लाइन डाली जाएगी। यह 16 किमी की लाइन पहले काम मे हुई लापरवाही के कारण नहीं डाली जा सकी थी। यह निर्णय नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को नगरपालिका कार्यालय में हुई पीआईसी की दूसरी बैठक में लिए गए। बैठक में पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करने, ‘प्रकाश व्यवस्था सहित कई प्रस्तावों का अनुमोदन भी किया गया।। खराब लाइट होंगे रीयूज। शहर के कई वार्डों में सट्रीट लाइन बंद होने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। नगर पालिका नई स्ट्रीट लाइटो की खरीदी नहीं कर पा रही है। इसे देखते हुए अब पुरानी खराब लाइटों की मरमत कर उन्हें उपयोग में लेने की योजना पर काम किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव का अनुमोदन हो गया है।। डेढ़ करोड़ से बनेगी सड़क। जानकारी के मुताबिक पुराने बस स्टैंड को फिर से गुलजार करने की योजना लंबे समय से बन रही है, लेकिन विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इस बार नपा ने बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव रखा था। बस स्टैंड पर डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन के गेट तक सड़क निर्माण होगा। बीच में टूटे प्लेटफॉर्म को ठीक करेंगे। सड़क का निर्माण होने से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यात्रियों को शॉटकर्ट मिल जाएगा।। 4 करोड़ से बिछेगी बकाया 16 किमी पाइप लाइन पूर्व में शहर में चलाई गई अमृत योजना में गड़बड़ी होने के कारण नए शहर के 16 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था नहीं हो सकी थी। 47 करोड़ की इस के लिए भेजा जा रहा है। योजना में 43 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। चार करोड़ नपा के पास शेष थे। इन चार करोड़ रुपए से नगर पालिका शहर में जिन इलाकों में पेयजल सप्लाई लाइन नहीं है। वहां पाईप लाइन डालेगी। अनुमोदित किए गए. विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। इनका कहना है। पीआईसी की दूसरी बैठक में पुराने बस स्टैंड पर सड़क निर्माण और अमृत योजना की चार करोड़ की लागत से शहर में 16 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई लाइन डालने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा कई और प्रस्ताव अनुमोदित किए गए हैं।। रमेशचंद्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नपा नर्मदापुरम