समस्याओं को लेकर टीटीई स्टाफ ने सौपा ज्ञापन, मौके पर ही हल करा दी समस्याएं

इटारसी। टीटीई रनिंग रूम में कुछ समस्याओं को लेकर रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय (Railway Station Manager’s Office) के सामने टीटीई स्टाफ की हड़ताल हुई। टीटीई स्टाफ की हड़ताल की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी समस्याओ को गम्भीरता से लेते हुए उनकी मांगें मान ली और तत्काल ही कुछ समस्याएं सुलझा दी जिसके बाद टीटीई स्टाफ की हड़ताल खत्म हो गयी। स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य विकास सिंह, सीटीआई एचएन मेहरा, रनिंग रूम प्रभारी के उइके, यूनियन के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने सभी मंडलों के टीटीई स्टाफ को समझा कर रनिंग रूम में नई चादर, कंबल, तकिया और कवर प्रदान कराए। यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य ठेकेदार द्वारा कुछ भी अनियमितता होती है तो उस पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। स्टेशन प्रबंधन के त्वरित समस्या हल करने से टीटीई स्टाफ ने भी टकराव को टाल दिया और हड़ताल से उठ गए। टीटीई स्टाफ ने बताया कि कुछ समस्याएं थी जिनका स्टेशन प्रबंधन ने तत्काल निराकरण करा दिया।