इटारसी। शहर में सफाई व्यवस्था को और टाइट किया जाएगा। इसके लिए पूरा प्लान तैयार हो गया है। यह पूरा होमवर्क स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने की मंशा से किया जा रहा है। स्वास्थय सभापति राकेश जाधव सहित नंपा ले जिम्मेदार अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे है। स्वास्थ विभाग के सभापति राकेश जाधव ने बताया की कलेक्तर के निर्देश पर इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ,सीएमओ हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर इटारसी नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने शहर में 6 टीम का गठन किया गया है। इन सभी 6 टीमो को मिलाकर शहर में 194 कर्मचारी एक साथ मिलकर दोपहर में टोली बना कर अलग अलग वार्डो की सफाई करेंगे। इस अभियान की शुरुआत देशबंधुपूरा , बूढ़ी माता रोड, झुग्गीबस्ती न्यास कालोनी,पुरानी इटारसी,पहली लाइन से की गई । जाधव ने स्वच्छता अभियान में अनुपस्थित कर्मचारियों को अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश भी दिए। साथ ही नागरिकों से स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने की अपील की।