सोहागपुर विधायक की दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात, दिल्ली यात्रा से नर्मदापुरम की राजनीति में आई गर्माहट…

राहुल शरण नर्मदापुरम । विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होना है। विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अभी से ही जोड़-तोड़ का काम शुरू हो गया है टिकट के दावेदार अपने अपने हिसाब से भाजपा के आला नेताओं का आशीर्वाद और संरक्षण पाने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। नर्मदापुरम जिले की बात करें तो यहां सबसे सुरक्षित सीट नर्मदापुराम-इटारसी विस् की है। इस सीट पर पूर्व विस् अध्यक्ष और मौजूदा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा का प्रभाव है लेकिन अब भाजपा के अन्य नेता भी इस सीट से अपना भाग्य आजमाने हाथ पैर मार रहे हैं ताकि रिस्क फैक्टर को कम किया जा सके।

इन नेताओ से की मुलाकात। इसी कड़ी में सोहागपुर विधानसभा से विधायक विजयपाल सिंह की भाजपा नेताओ के साथ दिल्ली में हुई मुलाकात ने राजनीतिक सूबे के गर्माहट बढ़ा दी है। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंदीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय कॄषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , केन्द्रीय उडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया, मप्र शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सौजन्य भेटंकर सूबे में चल रही चर्चाओं को और बल दे दिया है हालांकि इस सीट पर बदलाव करना पार्टी आलाकमान के लिए काँटो का ताज पहनने के समान होगा।

मुलाकात के दौरान ये रहे मौजूद भाजपा के आला नेताओ से मुलाकात के दौरान सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के साथ सलकनपुर देवी ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय सहित विधायक प्रतिनिधि गोलू राय, राजेंद्र ठाकुर आदि साथ में मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 2 दिन भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रही।जिसके बाद पार्टी ने मगंलवार को बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया है। वही दूसरी तरफ इसी समय सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह की दिल्ली यात्रा को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। राजनैतिक कयासों का दौर भी शुरू हो गया है।

अंदरूनी समीकरण बैठाने सक्रिय हुए नेता। विस् चुनाव में बहुत कम समय बचा है इसे देखते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार भी अंदर ही अंदर ही सक्रिय हो गए है। सूत्रों की मानें तो सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह भी नर्मदापुरम विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनके समर्थक भी चाहते हैं कि सोहागपुर विधायक नर्मदापुरम विधानसभा से आगामी चुनाव लड़ें। इसको लेकर अंदरूनी फील्डिंग भी शुरु हो गई है। हालांकि नर्मदापुराम सीट पर शर्मा परिवार का खासा प्रभाव है और उनके किले में सेंधमारी उतनी आसान नही है जितनी समझी जा रही है।