होरिया पेपर में सज रही जुआ फड़, वीडियो ने खोली पोल

इटारसी// नर्मदा पुरम में पुलिस और प्रशासन ने जुआ और सट्टा कारोबार पर लगाम कसना शुरू किया कि तो जुआरियों ने इटारसी के आसपस अपने ठिकाने बना लिए हैं। बाबई के समौन निवासी एक जुआ फड़ मैनेजर (क्रिकेट किंग धोनी का हमनाम) ने अब इटारसी की तरफ रुख किया है। हमारे पास जो जुआ फड़ का वीडियो है उसके बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो होरियापीपर का है। जुआ फड़ आजकल होरियापीपर में सज रही है। यहां पर लाखों के गेम चल रहे है। बेधड़क चल रही इस जुआ फड़ के बारे में पुलिस को पता नही है ये बता गले ही ही उतर रही है। सूत्रों के मुताबिक होरियापीपर में जुआ फड़ सजवाने वाला बन्दा माहिर खिलाड़ी है। इससे पहले वह चंद्रपुर और रायपुर गांव में ये बिछात बिछवाता रहा है। ये वीडियो होरियापीपर का है या नही ये तो हम नही कह सकते मगर जगह के जानकर खम्ब ठोंककर इसे होरियापीपर का ही बता रहे हैं। इस फड़ की सजावट का शुल्क भी बाकायदा अदा कर खेल मैदान पर खिलाड़ियों को लाने का लाइसेंस लेने की बात भी सामने आ रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बाबई यानी माखन नगर में जूआ फड़ का एक और वीडियो सामने आया था। इस मामले में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आपसे जानकारी मिली है। हम पता करा लेते हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी