एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में आदिवासी विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

नर्मदापुरम। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय केसला भरगदा में चल रही जोनल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।इन प्रतियोगिताओं में आदिवासी बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह मौजूद थे। विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट से अतिथियों का स्वागत किया गया एवं विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने परेड कर सलामी प्रस्तुत की। कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों से रूबरू होकर जीवन में सफलता पाने के लिये प्रेरणादायक विचारों को रखा एवं भविष्य कैसे सुधारा जाए, इस संबंध में बच्चों से बात की। साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों शिक्षकों एवं उपस्थित अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

कलेक्टर ने कबड्डी बालक अंडर- 19 वर्ग फाइनल मुकाबला भी देखा। यह मैच एकलव्य शाहपुर एवं एकलव्य रोशनी के बीच खेला गया था। कलेक्टर सिंह द्वारा विभिन्न विधाओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव, सहायक आयुक्त नर्मदापुरम चंद्रकांता सिंह, एसडीएम इटारसी मदनसिंह रघुवंशी, डीएसपी इटारसी एवं टीआई केसला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य एसके सक्सेना द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए समस्त कोच एवं विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।