इटारसी। प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनखेड़ा नाका विद्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्री-प्राइमरी,प्राइमरी ,मिडिल एवम हाईस्कूल के लिए प्रतियोगिताएं रखी गई।जिसमें प्री प्राइमरी एवम प्राइमरी के लिए पतंग बनाकर उसे सजाना तथा क्ले से लड्डू बनाओ, मिडिल एवम हाईस्कूल के लिए “पोयम ऑन काइट्स” तथा पतंग उड़ाओ प्रतियोगिताएं रखी गई। इस उत्सव पर नर्सरी से पांचवीं तक के छात्रों ने स्वयं की पतंग की आकृति बनाई। इस उत्सव पर मुख्य अतिथि डॉ.पी.एम.पहारिया , दीपक अग्रवाल , आशुतोष तिवारी , राकेश जाधव तथा सजल अग्रवाल थे। पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का शुभारंभ सभी अतिथिगण तथा विद्यालय संचालक दर्शन तिवारी ने पतंग उडा़कर किया। इस उत्सव में सभी अतिथिगण ने तथा छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने की सलाह देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।।