बॉलीवुड थीम पर नन्हीं प्रतिभाओं की प्रस्तुति, जीनियस प्लानेट परिसर में बिखरा उल्लास…

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जीनियस ग्रैंड गाला 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले एवं प्रीति दुबे मौजूद थी। इस आयोजन में बच्चों की बॉलीवुड थींम पर दी गई प्रस्तुतियों से शाला परिसर खुशी और उल्लास से झूम उठा। इस जीनियस ग्रैंड गाला जी 3 में पेरेंट्स द्वारा खान पान स्टाल एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गेम्स के स्टाल लगाए गए थे जिसके जजमेंट के लिए राजश्री अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, बबीता अग्रवाल एवं श्रीमती शुभम अग्रवाल रही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं जज का स्वागत संचालकद्वय जाफ़र सिद्दकी एवं मनीता सिद्दीकी तथा प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। बच्चों ने दिखाए हुनर
इस ग्रेंड गाला में जहाँ स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड थीम पर विभिन्न प्रस्तुतियां देकर आयोजन स्थल पर मौजूद सैकड़ो लोगों का ध्यान खींचा। कार्यक्रम में छात्र चंद्रेश मालवीय, संजय पुरकर, अमित पटेल आदि पेरेंट्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। स्टूडेंट्स द्वारा दी गई कराते की प्रस्तुति और स्वरकोकिला लता मंगेशकर के गाये हुए गानो की प्रस्तुति को भी पसंद किया गया। बच्चों द्वारा पुराने एवं नए गीतों पर डांस, क्रेजी डांस और गरबा की प्रस्तुति को बहुत सराहना मिली। खानपान स्टॉलों को मिले पुरस्का
मंच पर पेरेंट्स के गेम्स हुए वही टीचर्स द्वारा लगाए गये गेम्स अर्चिरी, मटकी फोड़, भूल भुलाईया, रिंग गेम गिलास फोड़ गेम्, आदि माइंड गेम्स, आदि बहुत पसंद किये गए। खानपान स्टाल में निर्णायक ने स्पाइसी एवं साल्ट केटेगरी में रवि बोरकर भेल का स्टाल को प्रथम एवं नितिन यादव-धर्मिशा यादव दावेली एवं ढोकले को दूसरा पुरुष्कार प्राप्त हुआ। इसी क्रम में स्वीट केटेगरी में आशीष भारती जैसवाल केक के स्टाल को प्रथम एवं गौतम परते के गुलाब जामुन स्टाल को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी गेम्स के विजेताओं को अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, दीपक अग्रवाल, सुनील सचान, संरक्षक यूनिस सिद्दीकी एवं लायंस क्लब सुदर्शन के पदाधिकारीयो ने पुरसकृत किया। ग्रैंड गाला का समापन स्कूल बैंड पर राष्ट्रगान के साथ हुआ