गोंडवाना एक्सप्रेस के इंजन में फंसकर इटारसी तक आई युवक की लाश..

इटारसी। गोंडवाना एक्सप्रेस के इंजन में अज्ञात युवक की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक रास्ते मे ट्रेन की चपेट मे आया था। उसका शव इंजन की जाली के पास फंसने की जानकारी सामने आ रही है। सूचना मिलने पर आरपीएफ़ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर आई थी। ट्रेन के इंजन से शव को निकालने के लिए करीब आधे घण्टे तक ट्रेन को प्लेटफार्म पर रोका गया। करीब आधे घण्टे की कवायद के बाद इंजन में फंसी युवक की फंसीं लाश को निकाला जा सका।