प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मिलकर बनाएंगे नर्मदापुरम के विकास का रोडमैप, 28 जनवरी नर्मदा जयंती पर मनेगा गौरव दिवस..

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम नगर का गौरव दिवस 28 जनवरी मां नर्मदा जयंती पर मनाया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गौरव दिवस की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौरव दिवस के पूर्व नर्मदापुरम नगर के प्रत्येक वार्ड में नगर के प्रमुख प्रबुद्धजनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिक को शामिल कर संगोष्ठी का आयोजन किया जाए जिसमें नगर के विकास का एक वर्षीय रोड मैप तैयार करें। साथ ही जनसहभागिता से नगर के विकास के लिए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं इस पर भी विचार किया जाए। नगर के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी शामिल करें। 27 जनवरी तक चलेगा स्वच्छता अभियान कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि गौरव दिवस के पूर्व 16 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक नगर में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। जिसमें नगर के प्रमुख नाले नालियों सहित ऐसे स्थान जहां से वर्षों से जमा कचरा गंदगी नहीं हटाई गई है वहां सघन साफ-सफाई की जाए। नगर को सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में साफ सफाई की मॉनिटरिंग के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं। नगर के प्रमुख मार्गों का सौंदर्यीकरण भी किया जाए। कलेक्टर सिंह ने नगर के प्रमुख स्कूलों और कॉलेजों में भी नर्मदापुरम नगर के गौरवशाली इतिहास पर केंद्रित निबंध, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए।। 1 फरवरी से 15 फरवरी तक जिले में विकास यात्रा समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सिंह ने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 फरवरी से 15 फरवरी तक जिले के प्रत्येक वार्ड और ग्राम में विकास यात्रा निकाली जाएगी। इस विकास यात्रा में नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक , स्वयंसेवी संस्थाएं,  जनप्रतिनिधि ,वॉलिंटियर एवं आम नागरिक शामिल होकर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे तथा उन्हें केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं से अवगत भी कराएंगे। इस दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। आमजन को योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी देंगे। विकास यात्रा इस अवधि में सूर्योदय के साथ प्रारंभ होकर शाम को समाप्त होगी।। जिले के समस्त छात्रावासों का किया जाएगा निरीक्षण 16 जनवरी से 20 जनवरी तक जिले के समस्त शासकीय छात्रावासों का निरीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी निर्धारित पैमानों पर आवंटित छात्रावास का निरीक्षण कर 21 जनवरी को रिपोर्ट देंगे। ताकि छात्रावासों में कमियां पाए जाने पर उन्हें दूर किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वारा छात्रावास निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में आवंटित राशि और किए गए व्यय की भी समीक्षा करेंगे।सभी विभाग आवंटित राशि का सदुपयोग करें। बैठक में कलेक्टर सिंह ने गत वर्ष के बजट आवंटन एवं व्यय की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं में आवंटित राशि का सदुपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। लंबित भुगतानों का शीघ्र निराकरण किया जाए। कलेक्टर सिंह ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को भी जनप्रतिनिधियों की निधियों के प्रकरणों में भी स्वीकृति की कार्यवाही कर शीघ्र जिला कार्यालयों के भेजने के निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस एवं मां नर्मदा जयंती की तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर  सिंह ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 28 जनवरी मां नर्मदा जयंती की तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने इन आयोजनों की सभी आवश्यक तैयारियां समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस  की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को की जाएगी।

धान उपार्जन संपन्न कराए

कलेक्टर सिंह ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की अंतिम तिथि पर सभी केंद्रों पर खरीदी संपन्न की जाए। धान उपार्जन में भुगतान की कार्यवाही समय पर हो इसका विशेष ध्यान रखें। गोदाम स्तरीय केंद्रों के अलावा अन्य केंद्रों पर से परिवहन भी शीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला सहकारी बैंक अंतर्गत वसूली की कार्यवाही की समीक्षा की तथा वसूली में गति लाने के निर्देश भी दिए।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का सभी विभाग संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं। 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण करें।बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।।