कहीं सीमेंट सड़क की माप ली तो कहीं मिक्चर मशीन व वाइब्रेटर चलाने की दी हिदायत….

इटारसी। शहर के विभिन्न वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे पूर्व में किये अपने वादे के मुताबिक पूरा फ़ोकस कर रहे हैं। नपाध्यक्ष ने प्रशासनिक टीम और तकनीकी टीम के साथ तीन वार्डों में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम करने की हिदायत भी दी। नपाध्यक्ष चौरे वार्ड 25, 21 और 18 का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे, पार्षद शुभम गौर, पार्षद प्रतिनिधि जैकी मिहानी, पार्षद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा मौजूद रहे।
वार्ड 25: सीमेंट जांच की, टेप से सड़क मापी
वार्ड क्रमांक 25 वीर भगत सिंह नगर में सड़क निर्माण का निरीक्षण नगरपालिका प्रशासनिक और टेक्निकल टीम के साथ किया। इस दौरान पार्षद शुभम गौर, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे सहित अन्य मौजूद थे। यहां उन्होंने मिक्चर में मिलाई जा रही सीमेंट की मात्रा के साथ ही टेप से सड़क की मोटाई भी जांची।

वार्ड 21: मिक्चर मशीन और वाइब्रेटर मशीन चलाने के दिए निर्देश:

वार्ड क्रमांक 21 में हो रही नाली निर्माण का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। यहां पर ठेकेदार को वाइब्रेटर मशीन चलाने और मिक्सर मशीन लगाने के निर्देश दिए। यहां पर कर्मचारी हाथ से मसाला बना रहे थे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे, वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद के पुत्र जैकी मिहानी मौजूद रहे।

वार्ड 18: सड़क का किया निरीक्षण
नगरपालिका अध्यक्ष चौरे द्वारा वार्ड 18 में बन रही सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ठेकेदार को सड़क पर वाहन नहीं निकलने देने के निर्देश किए। यहां सड़क पर हर संगत द्वार के पास पानी लीकेज की समस्या देखी। और नाला निर्माण की साइट देखी।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रतिनिधि हन्नु बंजारा ने एक दिन पहले ही इस सड़क की गुणवत्ता से छेड़छाड़ करने का मामला उठाया था और नपाध्यक्ष से भी शिकायत की थी।