अमृतसर, हैद्राबाद, औरंगाबाद और जालंधर ने विपक्षी टीमों को चटाई धूल, बने विजेता..

इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता में आज चौथे दिन चार मैच खेले गये। इन मैचों में अमृतसर, हैद्राबाद, औरंगाबाद और जालंधर ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अमृतसर ने मुंबई, हैद्राबाद ने सिवनी, औरंगाबाद ने लखनऊ और जालंधर ने भोपाल को हराया।
प्रतियोगिता का पहला मैच मुंबई और एसजीपीसी अमृतसर के मध्य खेला गया। दोनों टीम शुरुआत से तेज खेली लेकिन अमृतसर ने 19 वे और 28 वे मिनट में मिले अवसर को भुनाया और टीम के प्रदीप और गुरजीत ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे क्वार्टर में गुरुजीत ने तीसरा और चौथा गोल किया। मुंबई को मिले पेनाल्टी कॉर्नर में रमाशंकर ने गोल में बदलकर स्कोर 4-1 कर लिया। अंतिम पलों में अमृतसर के परमपाल ने एक और गोल करके मैच 5-1 से जीत लिया। दूसरा मैच सिवनी और आर्टिलरी हैद्राबाद के मध्य खेला गया। हैद्राबाद ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर यह मैच 6-0 गोल से जीता। मैच में सागर, भल्लारी, सुशील, हरपाल, फहाद खान ने गोल किये। तीसरे मैच में साई औरंगाबाद ने उम्दा हॉकी खेली और लखनऊ के खिलाडिय़ों को हावी होने का मौका नहीं दिया। लखनऊ की टीम ने बेहतर तालमेल से हॉकी खेली लेकिन वे गोल नहीं कर सके। मध्यांतर तक औरंगाबाद 4-0 से आगे रही और मध्यांतर के बाद दो और गोल करके मैच 6-0 से जीत लिया।
चौथे दिन का चौथा मैच सिग्नल जालंधर और भोपाल इलेवन के मध्य खेला गया। जालंधर ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और मैच के तीसरे ही मिनट में गोल करके बढ़त हासिल कर ली। मध्यांतर के पूर्व एक और गोल करके बढ़त 2-0 कर ली। भोपाल के खिलाडिय़ों ने गोल करने के कई मौके गंवाए और नतीजा 2-0 से हार मिली।
तकनीकि टीम और अम्पायर
दीप सिंह ठाकुर, मनीष कोलते, रवि हरदुआ, प्रवीण पसेरिया, रमीज कुरैशी सिवनी, रूपिन्दर झांसी, अमित गुप्ता झांसी, प्रेमसिंह अमृतसर।
यह रहे अतिथि
पूर्व नपाध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल, वरिष्ठ खिलाड़ी विष्णु डैनी पांडेय, लखन बैस, सत्येंद्र अवस्थी, बंटी लाम्बा, सुनील बतरा, पंकज गोयल, संदेश मालोनिया, संजीव दीपू अग्रवाल, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, मिलिंद रोंघे, एडवोकेट विनोद चौहान, निपुण गोठी, पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर, सांसद प्रतिनिधि रिक्की वलेचानी, दिलीप पटैल, पार्षद दिलीप गोस्वामी, अरविंद चंद्रवंशी, जिम्मी कैथवास, मनीष चौधरी, श्रीमती ज्योति  राजकुमार बाबरिया, अभिषेक साहू, प्रकाश जेम्स, मौलाना सिद्दीक़ी, इदरीश भाई, ट्रक ऑनर एसोसिएशन इटारसी के अध्यक्ष अजय मिश्रा।