इटारसी। मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हेतु जलाऊ लकड़ी की कमी और गौवंशीय पशुओं के लिए चारे की समस्या की बात पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही है। इन दोनों समस्याओं का कोई स्थायी हल अब तक नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव ने दोनों विषयो को लेकर सीएमओ को पत्र लिखकर परिषद की अगली बैठक में इन दोनों कार्यों के लिए 6 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखने की मांग की है।
सभापति ने पत्र में कहा है कि इटारसी शहर में रोजाना समाचार पत्रों के माध्यम से हम पढ़ते हैं कि किसी न किसी निर्धन व्यक्ति का अंतिम संस्कार हरिओम जैसी सामाजिक संस्थाएं कर रही है। कई गरीब परिवार को अंतिम संस्कार के लिए कर्ज तक उठाना पड़ता है ऐसे में पीड़ित परिवार की मदद करना मानवीय दृष्टिकोण से हमारी संस्था इटारसी नगरपालिका का भी दायित्व बनता है। हम निर्धन परिवार को अंतिम संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी का प्रबंध कराकर दें। शहर में होने वाले कई सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हमारी नगरपालिका द्वारा व्यय किया जाता है ऐसी स्तिथि में अगर हम निर्धन परिवार को कुछ सहायता कर सके तो ये मानवीय दृष्टिकोण से नेक काम होगा । साथ ही शहर में जनसहयोग से संचालित गौशाला श्रीजी कृपा इटारसी जिसमे शहर में घायल गौ माता का इलाज किया जाता है उसमें भी नगरपालिका इटारसी के सहयोग से गौ माता के लिए चारे की व्यवस्था की जाना चाहिए।
निवेदन है कि आगामी परिषद की बैठक में अंतिम संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी के लिए सालाना 6 लाख रु की राशि व गौ माता के लिए चारे का प्रबंध करने का का प्रस्ताव जोड़ने का कष्ट करे।