स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निमसाड़िया पहुंचे डॉ राजेश शर्मा, ग्रामीणों से बोले नर्मदापुरम संभाग के लोगों का मुझ पर है ऋण..

नर्मदापुरम। नर्मदा अपना अस्पताल और नर्मदा जीवनदायिनी की ओर से निमसाड़िया गांव में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 600 से ज्यादा ग्रामीणों सहित अन्य लोगों की डॉक्टरों ने जांच की। शिविर में नर्मदा अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने स्वयं लोगों की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह और निशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई। पात्र हितग्राहियों को उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी सहायता की। शिविर में डॉ. वीरेंद्र राजपूत, डॉ. प्रणय चौबे, सौरभ पाठक, डॉ. नरेंद्र परिहार ने भी मरीजों की जांच की। नर्मदापुरम सम्भाग का मुझ पर है ऋण। वरिष्ठ भाजपा नेता और चिकित्सक डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि नर्मदापुरम इटारसी सहित पूरे संभाग के लोगों का मुझ पर ऋण है। इस ऋण को कभी चुकाया नही जा सकता है। हमें संभाग की सेवा करने का जितना अवसर मिलता है उसका उपयोग हम जनता की सेवा में करने का प्रयास करते है। अपनी टीम के साथ पूरे क्षेत्र में इस प्रकार शिविर लगाकर चिकित्सा को लोगों के द्वार तक पहुंचा रहे हैं। इस प्रकार के शिविर लगाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि हमें ऐसे कई मरीज देखने को मिलते हैं जिन्हें पता ही नहीं होता कि उन्हें शुगर बीपी या माइग्रेन आदि की बीमारी है। इस प्रकार इन बीमारियों से भविष्य में होने वाले दुष्प्रभावों व दुर्घटनाओं से हम इनका बचाव कर सकते हैं।