नर्मदापुरम। नए साल के आगाज पर सैलानियों को पचमढ़ी में यादगार अनुभव देने के लिए जिला प्रशासन नर्मदापुरम द्वारा पचमढ़ी नवरंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को पचमढ़ी के हॉटल आइलैंड में नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, उपसंचालक एसटीआर संदीप फैलोज,एसडीएम पिपरिया नितिन टाले , एसडीओपी पिपरिया अजय वाघमारे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। एमपी टूरिज्म, साडा के अधिकारी और स्थानीय होटल्स के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि न्यू ईयर ट्रिप पर पर्यटकों को पचमढ़ी में बेहतर अनुभव देने के लिए एमपी टूरिज्म के अलावा इन इवेंट से जुड़े सभी एसोसिएशन एवं विभाग बेहतर कार्य करें। 75 आवर्स इवेंट्स का सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि पचमढ़ी आने वाले सैलानी इन इवेंट्स लुत्फ उठा सकें। उन्होंने प्रत्येक इवेंट्स की रजिस्ट्रेशन सहित अन्य आवश्यक जानकारियों को सतपुड़ा टूरिस्ट ऐप में फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने पचमढ़ी के सभी होटल्स में इन इवेंट्स के ब्रोशर्स भी रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी होटल्स में फीडबैक फॉर्म भी रखे जाए। ताकि जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझावो पर आगे अमल किया जा सके।
बैठक के पश्चात कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थलों का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर सिंह ने बताया कि 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स का आगाज 29 दिसंबर को शाम 4 बजे टूरिज्म हॉट बाजार पचमढ़ी से किया जाएगा। जिसमें आर्मी बैंड की प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी के साथ 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा जो 1 जनवरी की शाम 7 बजे तक चलेगा।
फूड फेस्टिवल में पर्यटकों को मिलेगा जैविक उत्पादों से बने व्यंजनों का जायका पर्यटकों को जैविक उत्पादों से बने स्थानीय व्यंजनों का जायका देने के लिए फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस फेस्टिवल में स्थानीय फूड विक्रेताओं के साथ बाहर से आए वेंडर्स भी हिस्सा ले सकेंगे। फूड फेस्टिवल के तहत तीनों दिन पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में स्टाल लगाए जायेंगे।
स्टार गैजिंग पर फोकस इसी प्रकार प्रति रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक स्टारगेजिंग का इवेंट नालंदा टोला पचमढ़ी में किया जाएगा। नोडल स्टारगेजिंग इवेंट एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आर्यभट्ट फाउंडेशन भोपाल द्वारा यह इवेंट कराया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्टार गेजिंग इवेंट के लिए स्थानीय इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि पचमढ़ी में यह इवेंट रेगुलर एक्टिविटी के रूप हो सके और युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार भी प्राप्त हो सके। बर्ड वाचिंग और उद्यानिकी ट्रेल इस अवधि में प्रतिदिन पोलो गार्डेन पचमढ़ी में बर्ड वाचिंग और उधनीकी ट्रेल की एक्टिविटी भी की जाएगी। जिसमें पक्षी और वनस्पति विशेषज्ञ पर्यटकों को जानकारी देंगे। यह एक्टिविटी सतपुडा टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित की जाएगी। धूपगढ़ पर मिलेगा कोदो की खीर और ज्वार के हलवे का लुत्फ
प्रदेश सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ पॉइंट पर तीनों दिन आयुष विभाग के माध्यम से सुबह 6: 30 बजे से योगा गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा। धूपगढ़ पर मिलेट्स कैफे का भी संचालन किया जाएगा जिसमें सर्द हवाओं के बीच पर्यटक गरमा-गरम कोदो की खीर ,ज्वार के हलवा, आलू बड़ा आदि स्थानीय व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह व्यंजन प्लेट में नहीं बल्कि पत्ते में परोसे जाएंगे।नेचर वॉक और पचमढ़ी रन सुबह 7 से 9 बजे तक प्रतिदिन नेचर वॉक की गतिविधि वृंदावन ( जटाशंकर के पास) आयोजित की जाएगी । जिसमें वनस्पति विशेषज्ञ एवं एसटीआर के अमले द्वारा पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अवलोकन कराया जाएगा। पचमढ़ी रन का आयोजन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी इच्छुक भाग ले सकेंगे। टेंपल दर्शन और हेरिटेज वॉक पर्यटकों को पचमढ़ी के सुप्रसिद्ध मंदिर और ऐतिहासिक इमारतों का भी भ्रमण कराया जाएगा। जिसमें उन्हें मंदिरों एवं इमारतों से जुड़ी विशेषताओं और उनके महत्व के बारे में बताया जाएगा। मंदिरों में प्रमुख रूप से अंबा माई बड़ा महादेव गुप्त महादेव आदि मंदिरों के मंदिरों के दर्शन कराएं जायेंगे। इसी प्रकार हेरिटेज वॉक में प्रोटेस्टेंट चर्च, राज भवन , बायसन लॉज आदि ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण कराया जाएगा।
पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियां
•प्रमुख गतिविधियों में एक 29 दिसंबर से 1 दिसंबर तक पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा।
• 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से 10 बजे तक कराओके नाइट इवेंट का आयोजन झंडा चौक पर होगा।
• 31 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा। जिसमें सिंगिंग, पॉपुलर म्यूजिक, डांस इवेंट आयोजित होंगे।
• आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी। जिसमें कार्यक्रम की सभी जानकारियां के साथ न्यू ईयर काउंटडाउन दिखाई देगा।
• सूर्य नमस्कार पॉइंट पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से जुंबा डांस का इवेंट होगा
• पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत लाइट एंड शो के पश्चात प्रतिदिन फिल्म भी दिखाई जाएगी।
• अंबा माई पर सतपुरा टाइगर रिजर्व द्वारा रॉक आर्ट ट्रेल का इवेंट कराया जायेगा।
• पर्यटक ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग का भी अनुभव ले सकेंगे।