नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। शहर को स्वच्छ रखने रिहायशी और बाजार क्षेत्र से निकलने वाले कचरे के उचित निपटारे पर नगरपालिका का फोकस है। शहर को कचरे की समस्या से दूर करने निकाय द्वारा प्रतिदिन 22 स्वच्छता वाहनों के माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण कार्य किया जा रहा है। निकाय द्वारा सभी वार्डों में प्रतिदिन कचरा वाहन पहुंचाने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है स्वच्छ्ता टीम के माध्यम से निरंतर कचरे को 4 भाग गीला, सूखा, सेनेटरी अपशिष्ट एवं घरेलू हानिकारक कचरा रखने के लिए स्वच्छता वाहन में अलग-अलग 4 भाग किए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी दीक्षा तिवारी ने बताया कि निकाय द्वारा बाजार क्षेत्र में सुबह 10नसे 1 बजे तक एवं शाम को 6 से 11 बजे तक स्वच्छता वाहन चलाए जा रहे हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा लोगों से अपील कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को अलग अलग चार डस्टबिन में रख कर स्वच्छता वाहन में यथा स्थान पर ही डालें। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा लोगों से अपील की है कि नर्मदा की पावन नगरी को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखें अपने घर से निकलने वाले गीले कचरे से जैविक खाद का निर्माण करें एवं सूखे कचरे को इधर-उधर खाली प्लॉट रोड नाली में ना भेजें। कचरे को स्वच्छता वाहन में ही यथा स्थान पर डालें ताकि नर्मदा की पावन नगरी स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर 1 बन सके।