समरसता नगर के पीछे शिफ्ट होगा ईरानी डेरा, 32 प्लॉट किये गए चिन्हित..

इटारसी। सब्जी मंडी के पीछे स्थित ईरानी डेरा अब न्यास कॉलोनी में बाइपास रोड पर बने पेट्रोल पंप के पीछे नाले से सटे समरसता नगर के पास शिफ्ट किया जाएगा। डेरे से हटाए जाने वाले परिवारों को समरसता नगर के पीछे भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। इसकी तैयारी चालू कर दी गई है। प्रशासन ने ईरानी डेरे में रहने वाले परिवारों को कुछ दिन में अपना सामान हटाकर जगह खाली करने की मोहलत दी है।

32 प्लाट किये चिन्हित ईरानी ईरानी डेरे को नई जगह पर शिफ्ट करने से पहले वहां पर बस आए जाने वाले परिवारों के लिए 32 प्लॉट चिन्हित करने की बात प्रशासन कह रहा है। जानकारी के अनुसार वहां भेजे जाने वाले परिवारों को करीब 650 स्क्वायर फीट का भूखंड का भूखण्ड प्रति परिवार दिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि नवम्बर माह में महावीर जैन स्कूल के द्वार निर्माण और सौदर्यीकरण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंच से ईरानी डेरा हटाने की घोषणा की थी। इसके बाद प्रशासन ने ईरानी डेरा को हटाने की कार्रवाई शुरू की है। बुधवार को प्रशासन ने डेरे से कुछ पक्के निर्माण भी तोड़े है मगर लोगों के विरोध को देखकर उन्हें कुछ दिन का समय दिया है।

इनका कहना है

ईरानी डेरा हटाया जाना है। वहां रहने वालों को कुछ दिन की मोहलत दी है ताकि वे अपना सामान शिफ्ट कर सकें। उसके बाद प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा। डेरे को न्यास कालोनी के पीछे समरसता नगर के पास शिफ्ट करेंगे।

एमएस रघुवंशी, एसडीएम इटारसी