इटारसी बालाजी मंदिर के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने बुधवार रात तलवार से केक काटा और फिर दारू पीकर जमकर उत्पात मचाया। रात 11 बजे मोहल्ले की महिलाओं ने डायल100 के साथ साथ पार्षद राकेश जाधव को भी सूचना दी। मामले की भनक लगते ही पूरे आवारा युवक भाग गये। गुरुवार सुबह महिलाओं व वार्डवासियों ने इसकी शिकायत विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा व वार्ड पार्षद राकेश जाधव से की तो वे मौके पर पहुंचे। विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा को वार्डवासियों ने बताया कि महिलाओं ,बच्चियों का मंदिर जाना तक मुश्किल हो गया है। आवारा लड़के रोज तरह तरह के कमेंट्स करते है। हमारा मंदिर जाना तक मुश्किल हो गया है। रोजाना शराबियो का जमावड़ा चौराहे पर होता जा रहा है। महिलाओं की शिकायत सुनकर
विधायक शर्मा ने इटारसी थाने के पुलिस अधिकारी विवेक यादव को नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डॉक्टर शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे गुंडों पर 24 घंटे में कार्यवाही करो महिलाओं ,बच्चियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत आई तो खैर नही। उन्होंने इस क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को कतई बख्शा नही जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराएंगे।