इटारसी। बीती रात बालाजी मंदिर इलाके में तलवार से केक काट कर शराब के नशे में क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिये टीआई रामस्नेही चौहान ने टीम बनाई थी। टीम की जिम्मेदारी एसआई विवेक यादव को दी गई थी। एसआई यादव ने टीम के साथ चारों आरोपियों को 3 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। बालाजी मंदिर एरिया के निवासियों ने गुरुवार सुबह उत्पात मचाने वाले युवकों की शिकायत विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा एवं पार्षद राकेश जाधव से की थी। विधायक डॉक्टर शर्मा मौके पर पहुँचे थे और पुलिस के अधिकारियों को नाराजी जताते हुए आरोपियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार करने की बात कही थी। टीआई रामस्नेही चौहान के मार्गदर्शन में एसआई विवेक यादव ने टीम के साथ चारों आरोपियों को तीन घण्टे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो में मयंक पिता स्व. मोहनलाल भाट उम्र 23 वर्ष भाट मोहल्ला, अनिकेत पिता राजू अहिरवार 21 वर्ष, विकास यादव 18 निवासी हरियाली गली नाला मोहल्ला एवं रोहित उइके पिता देवीलाल उइके 19 वर्ष हरियाली गली नाला मोहल्ला को गिरफ्तार किया है।आरोपी मंयक के पास से तलवार पुलिस ने जप्त कर 25 आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में चारो आरोपियो के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है।