समाजसेवी एवं व्यवसायी वीरेंद्र पगारे पंचतत्व में विलीन…

इटारसी । भूदान आंदोलन के कार्यकर्ता स्वर्गीय महादेव पगारे के सुपुत्र एवं पत्रकार प्रमोद पगारे के बड़े भाई और शेखर बाबू पगारे के पिताजी स्वर्गीय वीरेंद्र पगारे का अंतिम संस्कार स्थानीय शांति धाम गोकुल नगर खेड़ा में संपन्न हुआ। चिता को मुखाग्नि उनके सुपुत्र शेखर बाबू पगारे ने दी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में राजनेता, पत्रकार, व्यवसायी, उद्योगपति, कर्मकांडी ब्राह्मण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। शांति धाम में शोक सभा आयोजित की गई। जिस का संचालन समाजसेवी मनीष सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री पगारे को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं सोशल एक्टिविस्ट प्रमोद पगारे के अग्रज तथा बालाजी होटल के संचालक वीरेन्द्र पगारे का आज दुखद निधन हो गया । उनके देहावसान पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच , म प्र जन चेतना लेखक संघ , मानसरोवर साहित्य समिति , जिला पत्रकार संघ , बातचीत , विपिन जोशी स्मारक समिति , विजय भारतीय संस्कृति संस्थान , संकल्प , समर समागम , विपिन जोशी साहित्य परिषद , परिवर्तन , साहित्य साधना काव्य मंच , तिरंगा , युवा प्रवर्तक विचार मंच , नर्मदांचल वेब न्यूज , लोक सृजन , जन चेतना मंच आदि साहित्यिक , सांस्कृतिक , सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है ।