सुलभ शौचालय में मिली गंदगी, सभापति राकेश जाधव ने दिए नोटिस जारी करने के निर्देश..

इटारसी। नगरपालिका के स्वास्थ विभाग के सभापति राकेश जाधव ने स्वच्छता टीम के साथ चिकमंगलूर चौराहे, बस स्टेंड, फ्रूट मार्केट के शौचालय का निरीक्षण किया। शौचालय में नियमित सफाई न होना,साबुन न मिलना, नल टूटे होना,डस्टबिन न होना , शिकायत रजिस्टर नही पाए जाने जैसी समस्याओं को लेकर शौचालय संचालक को फटाकर लगाई। उन्होंने नगरपालिका अधिकारियो को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द सभी शौचालय दुरस्त करने के निर्देश दिए। सभापति जाधव ने कहा कि बाजार क्षेत्र में व्यापारियों व बस स्टेंड पर यात्रियों को हो रही असुविधा की शिकायत मिल रही थी। समस्याओं को देखते हुए विभिन शौचालयों का निरीक्षण कर अंतिम नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद शिकायत पाई गई तो ठेका निरस्त किया जाएगा।