सैप्टिक टैंक की सफाई कराने में लोगों को आ रही परेशानी, सभापति ने कर्मचारियों को फटकारा..

इटारसी। नगरपालिका में नागरिकों के सैप्टिक टैंक सफाई के आवेदन एक एक महीने पेंडिंग हैं। आवेदनों पर कार्रवाई नही होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को हो रही परेशानी की शिकायत जब स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव को मिली तो उन्होंने लापरवाही के लिए कर्मचारियों को जमकर फटकारा। सभापति जाधव ने इटारसी नगरपालिका गैरिज में जाकर नपा अधिकारियो पर नाराजगी व्यक्त की। स्वच्छता अधिकारी राजेश महोबिया व मुकद्दम द्वारा बताया गया कि वैक्यूम मशीन खराब होने से टैंक सफाई के आवेदन पेंडिंग हुए है। सभापति राकेश जाधव ने सीएमओ को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए जल्द वैक्यूम टैंक दुरस्त करने की बात कही ताकी नागरिकों के समय पर टैंक सफाई हो सके। जाधव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई में हो रही देरी के कारण नागरिक प्रायवेट रूप से टैंक साफ करा रहे हे जिससे उन्हें तीन हजार से नौ हजार रूपये तक अतिरिक खर्च करना पड़ रहा है। नागरिकों की मजबूरी का फायदा प्रायवेट टैंक सफाई वाले उठा रहे है। नगरपालिका अधिकारियो को प्रायवेट टैंक सफाई वाले जो नगरपालिका में बिना पंजीयन के नागरिकों से टैंक सफाई के नाम पर लूट कर रहे है। उन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।