इटारसी न्यास प्रकाश उद्यान का निरीक्षण करने सुबह सीएमओ हेमेश्वरी पटले,सभापति राकेश जाधव पहुंचे वार्ड के नागरिकों की सफाई संबंधी समस्या सुनी प्रकाश उद्यान के बंद पड़े फाउंटेन ,बंद लाइट को चालू कराने के निर्देश दिए।सभापति राकेश जाधव ने कहा की पार्षद अमृता मनीष ठाकुर व न्यास कालोनी से नागरिकों की सफाई की शिकायत निरंतर आ रही थी जिसे लेकर सीएमओ ,स्वस्थ निरीक्षक आरके तिवारी ,वार्ड जमादार के साथ पूरे वार्ड का निरीक्षण कर खाली प्लाट सहित न्यास कालोनी में विशेष सफाई अभियान चला कर वार्ड को स्वच्छ बनाये जाने का निर्देश दिया। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने नागरिकों से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील की।स्वच्छता विभाग से कमलकांत बडगोती,जगदीश पटेल सहित वार्ड ने नागरिक मौजूद थे।