कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई का विरोध,
पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का पोस्टर जलाकर की नारेबाजी
इटारसी। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले चार्जशीट फाइल होने के बाद कांग्रेस ने तीखे तेवर अख्तियार कर लिया है। देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इसका विरोध कर रहे है और उसे केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण कार्रवाई करार दे रहे है। विरोध प्रदर्शन की इस कड़ी में इटारसी में भी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध के स्वर बुलंद किए। कांग्रेसियों ने जयस्तंभ चौक पर पहले धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पोस्टर जलाकर दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस आंदोलन में एक बात जरूर नजर आई कि खुद को कांग्रेसी बताने वाले कई चेहरे और मंच पर जगह लूटने की लालसा रखने वाले नजर नहीं आए। कुल जमा 50 लोगों की मौजूदगी में ही यह प्रदर्शन कर सबने अपने रास्ते पकड़ लिए। इन परिस्थितियों में कांग्रेस कैसे अपनी आवाज बुलंद कर पाएगी, ये बड़ा सवाल है।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा कांग्रेस गुफरान अंसारी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार द्वारा कार्यवाही की जा रही है उसमे ईडी के द्वारा कोई कार्यवाही बनती ही नहीं है लेकिन मोदी सरकार कांग्रेस के नेताओं के प्रश्न से घबरा कर झूठे प्रकरण बनाकर दबाव बना रही है। जो नेता भाजपा में।शामिल हो जा रहे हैं उनके भ्रष्टाचार की अनदेखी कर उन्हें उपकृत किया जा रहा है। कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि हमने पिछले साल में ईडी की कार्यवाही के विरोध में दिल्ली में सप्ताह भर पूरे प्रदेश के साथियों के साथ प्रदर्शन किया था। उन्होंने मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि गांधी परिवार सहित पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार है। सरकार की जेलो में इतनी जगह नहीं जितने लोग सोनिया गांधी और राहुल गांधी के समर्थन में जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार होंगे। देश सहित पूरे प्रदेश और इटारसी के सभी कांग्रेस परिवार के साथी कंधे से कंधा मिलाकर गांधी परिवार और कांग्रेस के साथ खड़े हैं। पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ विपक्ष व कांग्रेस के नेताओं को ही जबरन निशाना बना कर असल मुद्दो से ध्यान भटका रही है। मोदी सरकार अदानी,अंबानी, सेबी की पूर्व निदेशक माधवी बुच पर कार्यवाही क्यों नहीं करती है। केंद्र सरकार राहुल गांधी के असल सवालों से डर कर यह कार्यवाही कर रही है ताकि उन्हें चुप कराया जा सके। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक जैन ने कहा कि मोदी शाह देश का वातावरण बिगाड़ रहे है। धर्म जाति के नाम पर लोगो को लड़ाकर महंगाई,बेरोजगारी,अर्थव्यवस्था बिगड़ती कानून व्यवस्था से ध्यान हटाने का प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता कांग्रेस नेता संतोष गुरयानी ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में बड़े भ्रष्टाचार हुए है। उनके पार्टी के नेताओं व उद्योगपति मित्रो को बचाने के लिए विरोधी नेताओ को सरकारी एजेंसियों के द्वारा केंद्र सरकार टारगेट कर रही है। जिला महिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नेहा चावरे ने कहा कि कांग्रेस नेता त्याग और समर्पण की मिसाल है उन्होंने प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया। ऐसे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर ईडी की कार्यवाही अनुचित है। इसका कांग्रेस पार्टी सड़क व संसद में जवाब देगी। धरने के बाद काली पट्टी बांध कर कांग्रेसजनो ने मोदी और अमित शाह के पोस्टर जलाकर नारेबाजी की । कार्यक्रम का संचालन गुफरान अंसारी व आभार प्रदर्शन संजय धर ने किया। इस अवसर पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, लाली सलूजा, योगेश त्रिवेदी, अंटू भाटिया,पार्षद दिलीप गोस्वामी,पार्षद सीमा भदोरिया, इरशाद अहमद सिद्दीकी,राकेश चंदेले,नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, कमल दर्डा,रामशंकर सोनकर, गोल्डी बेस,अमित गुप्ता ज्ञानेंद्र गुल्लू उपाध्याय ,दयाल लालवानी ,शंकर तिवारी, राहुल वर्मा चंद्रकांत दुबे, गोल्डी चौधरी ,सौम्य दुबे ,राहुल दुबे , गौतम मैना ,शुभम वालिया प्रशांत श्रीवास संतोष बामने सागर सेन, शेख जावेद शेख हारून मोहम्मद कादिर, नेम परवेज, मोहित ,शादाब, विपिन वालिया मौनी, पिंकी शर्मा चंद्रवंशी ,किशन मंटू ठाकुर गोपाल नामदेव सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
