

इटारसी। इटारसी से ऑर्डनेंस फैक्ट्री परिसर के लिए चलने वाली एक बस पथरोटा में पुलिया के पास पलट गई। इस बस पर छत्रपाल पहलवान ढाबा लिखा था जिसका नंबर एमपी 39 जेडजी 4118 है। बताया जा रहा है कि यह बस बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी। इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही जान चली गई। हादसे में कई अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस पलटने के बाद अचानक ही घटनास्थल पर यात्रियों की चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग और वाहन चालक मौके पर रुके तो वह भी सन्न रह गए।।बस पलटने की वजह से चपेट में आए एक महिला और पुरुष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। कुछ अन्य यात्री खून से लथपथ अंदर फंसे हुए थे जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की मदद से खिड़कियों से बाहर निकाला। घायल यात्रियों को तत्काल ही उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है