रेत ठेकेदार के कर्मचारियों पर लगा गुंडागर्दी का आरोप, केसला थाने पहुंचे जनपद केसला के जनप्रतिनिधि….

इटारसी। जनपद पंचायत केसला में रेत ठेकेदार के लोगो द्वारा गुंडागर्दी कर शासकीय कार्य में बाधा डालकर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। रेत ठेकेदार के कर्मचारियों की इस गुंडागर्दी से जनपद केसला के सभी जनप्रतिनिधि डरे हुए हैं। यह जानकारी कोर कमेटी सरपंच संघ के सदस्यों ने केसला थाना पहुँचकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में दी। उल्लेखनीय है कि आदिवासी ब्लॉक केसला में पेसा क़ानून लागू होने के बावजूद उसका मखौल उड़ाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रेत ठेकेदार के कर्मचारी अवैध परिवहन, उत्खनन और अवैध वसूली के साथ शासकीय कार्य में बाधा डालने का डर दिखाकर ग्रामीणो को डराने धमकाने का काम कर रहे है।  रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों की इस कथित गुंडागर्दी के विरोध में जनपद केसला के सभी सरपंच, उप सरपंच, पंच एवं ग्रामीणजन केसला थाना पहुँचे। उप सरपंच श्याम यादव ने बताया कि ठेकेदार के लोग गाँव-गाँव जाकर शासन के कार्य को रोकते है और चंबल के पानी की धमकी देते है। भरगदा सरपंच अमरनाथ कलमे ने बताया कि ये लोग हमारे गाँव आकर कहते है कि पूरा ज़िला हमारा है आप कही से भी रेत नहीं उठा सकते जिसके चलते शासकीय सड़क निर्माण अधूरा है, इसी प्रकार जनपद पंचायत केसला के अधिकतर सरपंच और ग्रामवासी रेत ठेकेदार के गुंडों से भयभीत है । कोर कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे ने बताया कि पूर्व में भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला को ज्ञापन दिया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यदि अब भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो ज़िला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केसला ब्लॉक में केवल एक कास्दा रैयत में खदान है लेकिन ठेकेदार के लोग पूरे ज़िले में खदान होने की बात कहते है। ज्ञापन देते समय  सरपंच उमेश मरकाम दुर्गेश धुर्वे, हेमराज़ उईके, नेहरू कलमे, सम्मरसिंह इवने, गुलाब बारस्कर, निलेश यादव, सुमित सीलूकर, मोहनसिंह भुसारे, अमरनाथ कलमे, जितेंद्र इवने, निलेश यादव, संजीव अखंडे, ईश्वरदास उईके, सूलचंद, शिवलाल बारस्कर सहित दर्जनों पंच गण उपस्थित रहे। इस मामले में केसला थाना प्रभारी ने कहा कि सरपंच संघ ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों की शिकायत की है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *