प्लेटफॉर्म 7 के पास पानी की टंकी के पास से जब्त हुई सामग्री
इटारसी रेलवे जंक्शन पर जबलपुर विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने रेलवे की जमीन पर अनाधिकृत रूप से रखे गए रेल नीर, कोल्ड ड्रिंक और अन्य खाद्य सामग्री को जब्त किया। जब्त किया गया सामान करीब तीन लाख रुपए का है। जब्त सामान को पार्सल कार्यालय में जमा कराया गया। विजिलेेंस टीम की कार्रवाई से रेलवे की भूमि पर अनाधिकृत रूप से पानी, कोल्ड ड्रिंक और अन्य खानपान पदार्थ रखने वाले लोडिंग अनलोडिंग करने वाले ठेकेदारों में हडक़ंप मच गया।
शनिवार को जबलपुर से आई दो सदस्यीय टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 7 की पानी टंकी के पास
अचानक छापामार कार्रवाई की। यहां बड़ी मात्रा में पानी की बोतलें रखी हुई थीं। यह पानी की खेप रेल नीर पानी सप्लायर अरुण जाधव और अज्जू तिवारी की बताई गई। दोनों सप्लायर पिछले डेढ़ से दो साल से यहां रेल नीर पानी अनलोडिंग कर रहे हैं।
इस मामले में सप्लायर अरुण जाधव ने कहा कि हम दोनों ही रेल नीर पानी की सप्लाई रेलवे प्लेटफार्म पर करते हैं जिसकी अनुमति हमारे पास है। माल अनलोड कर रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं। वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि यहां पर पानी, कोल्डड्रिंक और खानपान सामान स्टॉक कर रख जाता है। जब जरूरत होती है तो यहां से रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया जाता है। रेलवे स्टेशन प्रबंधक शुवेंन्दु राय ने इस कार्रवाई की पुष्टि की करते हुए बताया कि जब्त सामग्री को पार्सल ऑफिस में रखा गया है। रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह सामान रेलवे की जमीन पर बिना किसी अनुमति के रखा गया था।