जयस्तंभ पर नजर रखती रही पुलिस, कांग्रेसियों ने बस स्टैंड तिराहे पर फूंक दिया मुख्यमंत्री का पुतला..

कांग्रेस ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक पर भाजपा सरकार की मेहरबानी के आरोप

इटारसी। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर तीखे तेवर अख्तियार कर लिए हैं। कांग्रेस भाजपा सरकार पर पूर्व आरक्षक को मिलीभगत से बचाने के आरोप लगा रही है। इसी मुद्दे पर नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला भी फूंका। इस बार कांग्रेसी अपनी चतुराई से सीएम का पुतला आधे से ज्यादा जलाने में कामयाब रहे। सीएम के पुतला दहन की सूचना कें चलते सिटी पुलिस के जवान जयस्तंभ पर नजर गड़ाए बैठे रहे और उधर चालाकी से दूसरे कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला बस स्टैंड तिराहे नीमबाड़ा में जला दिया। पुतला जलता देख पुलिसकर्मी उसे छीनने दौड़े मगर तब तक आधे से ज्यादा पुतला जल चुका था। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा कि पिछले दिनों आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पास से बड़ी मात्रा में  सोना एवं बेनाम संपत्ति मिली थीं जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया था। भाजपा शासन की मिलीभगत से पुलिस द्वारा चालान पेश नहीं करने के कारण कुछ ही दिनों मे उसे ज़मानत मिल गयी इससे स्पष्ट नज़र आता है कि मप्र की भाजपा सरकार की इस घोटाले मे संलिप्तता है एवं नेताओं को बचाने के लिए अपराधियों को छोड़ा जा रहा है। इसी के  विरोध मे नगर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। इस अवसर पर अजय मिश्रा,  राजेंद्र तोमर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बाबू चौधरी,  सर्वप्रीत भाटिया, गोल्डी बैस, सौम्य दुबे, प्रतीक मालवीय, हिमांशु बाबू अग्रवाल, विक्रमादित्य तिवारी, मयंक चौरे, प्रणीत मिश्रा, उत्सव दुब, गुफरान अंसारी, पार्षद दिलीप गोस्वामी, अमित कापरे, राहुल वर्मा, अनूप गाछले, रामशंकर सोनकर, इरफ़ान गोलंदाज, राहुल दुबे, पप्पी कलोसिया, चंद्रकांत बहारे, आशीष परदेसी, समीर परते, किशन ठाकुर, निहाल ठाकुर, युवराज चौधरी, नमन पटेल, लक्ष्य जायसवाल, गोपाल नामदेव, हरिओम नामदेव, अक्षत जायसवाल, आदित्य चौधरी, ओमी देवानी, राहिल बडकुर, आकाश कुशराम, चिन्मय नामदेव अमर ठाकुर, सचिन मेहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *