कोठी बाजार में पान मसाले की दुकान से शराब की अवैध सप्लाई, अन्य जगहों को भी बना रखा है अड्डा, नहीं लग पा रही लगाम….

नर्मदापुरम। जिले में आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के तमाम दावे करता है। आबकारी विभाग ने समय समय पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों से होने वाली शराब की तस्करी को पकड़ने का काम किया है मगर बावजूद इसके नर्मदापुरम में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों की मानें तो शहर में कोठी बाजार में एक दुकान में पान मसाले लटकाकर लोगों और विभाग के जिम्मेदारों को भ्रमित किया जा रहा है और उसकी आड़ में शराब का अवैध कारोबार जमकर चल रहा है। अकेले कोठी बाजार ही नहीं ग्वालटोली, रसूलिया सहित शहर में कई ऐसे स्पॉट बन गए हैं जहां से अवैध शराब आसानी से हासिल की जा सकती है। यह कारोबार होम डिलीवरी तक पहुंच चुका है। बड़ा सवाल यह है कि कलेक्टर कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर चल रहे इस काले कारोबार की भनक आखिर विभाग को क्यों नहीं है। पब्लिक डोमेन में चर्चा तो यहां तक है कि जानबूझकर इस जगह और इस जैसी अन्य जगहों की अनदेखी की जाती है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन सभी स्थानों पर शराब की बोतलों के लिए सबसे अधिक युवा वर्ग ही नजर आता है। नशे से बचने के जिला प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले तमाम संदेशों और प्रयासों पर अवैध शराब का कारोबार पानी फेर रहा है। इस मामले में कलेक्टर सोनिया मीणा ने पहले भी कई बैठकों में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे मगर हर बार बस छोटी मछलियां ही पकड़ी जाती हैं और उन पर ही सबकुछ लादकर मूल कारोबारियों को पर्दे के पीछे छिपा दिया जाता है।

इटारसी में जमकर चल रहा कारोबार

अवैध शराब का कारोबार अकेले जिला मुख्यालय पर ही नहीं बल्कि इटारसी में भी चल रहा है। अवैध शराब का काम करने वालों अलग अलग जगह अपने ठिकाने बना रखे हैं जिनकी जानकारी कमीशन पर शराब की सप्लाई करने का काम कर युवकों को तो रहती है मगर विभाग को वो स्थान ढूंढे से नहीं मिलते है और ना ही उस कारोबार को संचालित करने वाले चेहरे सामने आते है, ऐसा क्यों है इसका जवाब विभाग ही दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *