इटारसी। खेड़ा स्थित सांवरिया प्लांट (sanwariya plant itarsi) में सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे हुए एक हादसे में प्लांट में काम करने वाली महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट में सनसनी फैल गई। मशीन में फंसी महिला को कर्मचारियों ने बाहर निकाला और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार खेड़ा स्थित सांवरिया प्लांट में रोजाना की तरह मशीनों पर काम चल रहा था। प्लांट में साफ सफाई का काम करने वाली ब्यावरा निवासी महिला रक्षा बकोरे अपनी जेठानी सुरेखा बकोरे के साथ काम करने आई थी। रक्षा नामक महिला साफ सफाई करने के दौरान उस जगह चली गई जहां बड़ी मशीनें चल रही थी। सफाई कार्य के दौरान उसके कपड़े मशीन की चपेट में।आ गए जिससे वह भी मशीन की चपेट में आ गई। मशीन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही प्लांट में हल्ला मच गया। मृतक महिला की जेठानी ने मौके पर पहुंचकर अन्य कर्मचारियों की मदद से उसे बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले जांच अधिकारी रामाराव उइके ने बताया कि सांवरिया प्लांट खेड़ा में महिला सफाई काम के दौरान मशीन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हुई। मामले में मार्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
