सांची मिल्क पार्लर, शुभम अवस्थी और आरडी शर्मा के स्टॉलों पर अनियमितता, 4 स्टॉल किये गए सील….

टारसी। इटारसी जंक्शन पर खानपान सेवाओं में जमकर मनमानी की जा रही है। यात्रियों की सेहत को ताक पर रखकर स्टॉल संचालक स्टॉलों पर खाद्य सामग्री बेचने में लगे हुए हैं। भोपाल मण्डल में खानपान सेवाओं के संबंध में होने वाली शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में चलाए गए विशेष जांच अभियान में इटारसी जंक्शन पर कुछ स्टॉलों की अनियमितता का खुलासा हुआ है। इन 4 स्टॉलों को सीलनकर दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-II अरुण कुमार शर्मा द्वारा इटारसी स्टेशन पर खानपान स्टॉलों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिये औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान चार खानपान स्टॉलों पर अनियमितताएं पाई गईं। जिसमें से प्लेटफॉर्म नम्बर-02 पर संचालित सांची मिल्क पार्लर स्टॉल चाय की बिक्री करते पाया गया, जिसकी अनुमति नहीं है। प्लेटफ़ॉर्म नम्बर-2 पर स्थित मेसर्स शुभम अवस्थी की खानपान स्टॉल पर बिना पैक किये, खुली खाद्य सामग्री बिकते मिली। प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर स्थित मेसर्स आर.डी. शर्मा की स्टॉल पर खुली खाद्य सामग्री का विक्रय होते हुए पाया गया। इसी प्रकार प्लेटफार्म नम्बर-6 पर स्थित मेसर्स शुभम अवस्थी की स्टॉल पर बिक्री हेतु गुणवत्ताहीन उबले हुए छिले अंडे जोकि खाने योग्य नहीं थे, पाए गए। इन चारों स्टालों पर पाई गई अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित स्टॉलों को अगले आदेश तक के लिए तुरंत बंद कराया गया।