केसला ब्लॉक के 5 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को राशन के लिए भटकने की झंझट से मिली मुक्ति,गांव में ही मिल रहा राशन…

नर्मदापुरम। केसला ब्लॉक के 5 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को अब राशन लेने के लिए दूसरे गांव जाने की झंझट से मुक्ति मिल गई है। अब उन्हें राशन अपने घर से चंद मिनटों के फासले पर अपने गांव में ही मिलना शुरू हो गया है। यही सुविधा मध्यप्रदेश के 16 अन्य आदिवासी ब्लॉकों में रहने वाले परिवारों को भी मिलना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना इन परिवारों के लिए बड़ी राहतकारी साबित हो रही है। जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को पहले पंचायत मुख्यालय या अन्य दूर गांव से राशन लेकर आना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें अपने ही गांव में राशन वाहन के पहुंचने से आसानी से राशन उपलब्ध होने लगा है। शासन द्वारा जनजातीय युवा बेरोजगारों को ऋण अनुदान कराकर उचित मूल्य दुकान विहीन ग्रामों में वितरण हेतु वाहन उपलब्ध कराया गया है। जिससे जनजातीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। इस योजना के माध्यम से अनेक युवाओं को अपने परिवार की जीविकोपार्जन का भी लाभ मिल रहा है। ब्लॉक केसला के ग्राम पंचायत जमानी के मानागांव निवासी सुरेखा उइके ने बताया कि पहले उन्हें जमानी राशन लेेने के लिए चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। कोई साधन नहीं होता तो राशन लाना मुश्किल होता था। अब वाहन गांव में ही राशन लेकर आ गया इससे बहुत सहुलियत हो रही है। घर कोई भी व्यक्ति जाकर राशन ले सकता है। इस योजना से हमें बहुत फायदा है। नर्मदापुरम जिले के जनजातीय ब्लाक केसला के पांच युवा जनजातीय बेरोजगार दिनेश कबडे, हरनाम सिंह, धर्मेन्द्र बरकडे, सतीश उड़के एवं अजयकान्त कबडे का चयन कर उन्हें वाहन उपलब्ध कराया गया है। केसला ब्लाक के 73 ग्रामो के 5730 हितग्राहियो को मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अंतर्गत सीधे उन्ही के ग्राम में राशन वितरण शुरू हो चुका है। वर्तमान में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत प्राथमिकता परिवारों को पांच किलो ग्राम प्रति सदस्य, अन्त्योदय परिवारों को 35 किलो ग्राम गेंहूं, चावल एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत 5 किलो ग्राम प्रति सदस्य चावल का वितरण किया जा रहा है। साथ ही अन्त्योदय परिवारों को प्रति परिवार 1 किग्रा शक्कर एवं सभी परिवारो को 1 किलोग्राम नमक प्रदाय किया जा रहा है।