अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की तैयारी, जल सप्लाई पर खर्च ज्यादा और रिकवरी हो रही महज़ 20 फीसदी…

इटारसी। शहर में जल सप्लाई पर नगरपालिका जितना पैसा खर्च कर रही है उसके हिसाब से जलकर की रिकवरी नही आ रही है। वसूली के नाम पर केवल 20 फीसदी ही राजस्व की वसूली हो पा रही है। इन हालातों को नगरपालिका इटारसी ने गम्भीरता से लिया है। रिकवरी की कमी में बड़ी भूमिका निभाने वाले अवैध नल कनेक्शनों पर नपा प्रशासन ने फोकस करते हुए इसमें कसावट का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा पंप ऑपरेटरों की आयोजित बैठक में लिया गया।। बैठक में सीएमओ हेमेश्वरी पटले, जल कार्य सभापति गीता देवेंद्र पटेल, पार्षद कुंदन गौर, उपयंत्री आदित्य पांडे, संजय दुबे, राजा मालवीय मौजूद रहे। अवैध नल कनेक्शन की मांगी जानकारी
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष चौरे ने कहा कि जल से राजस्व नहीं आ रहा है। हम जितना पैसा पानी सप्लाई करने में खर्च करते हैं, उसका 20 प्रतिशत राजस्व मिल रहा है। ये अच्छी स्तिथि नही है। इसलिए राजस्व बढ़ाने के लिए नल कनेक्शन के साथ सुविधा बढ़ानी होगी। चौरे ने कहा कि एक सप्ताह में वैध अवैध कनेक्शन की जानकारी उपलब्ध कराएं। हमें अवैध कनेक्शन को वैध करना है। नगरपालिका अब घर पहुंच सेवा देते हुए नल कनेक्शन देगी। इसके लिए जल्दी ही पोस (पीओएस) मशीन देंगे, जो तत्काल ही रसीद कटेगी और दस्तावेजों का सरलीकरण करेंगे। नपा अध्यक्ष चौरे ने सभी पम्प ऑपरेटर को सख्त तौर पर कहा कि कोई भी व्यक्ति पब्लिक को टयूबवेल के पंप की चाबी नहीं देगा। पाइप लाइन के अंतिम छोर पर पानी पहुंच रहा है या नहीं ये रोजाना चेक करना है, यदि पानी नहीं जा रहा है तो उसका प्रबंध करना है।
गंदे पानी की शिकायत आई तो आपकी नौकरी गई
नगरपालिका अध्यक्ष चौरे ने ऑपरेटरों से कहा कि मेरे पास गंदे पानी की शिकायत आती है। मटन मार्केट के ऑपरेटर से पूछा कि आपके यहां गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, इस पर पंप ऑपरेटर ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। इस पर नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी समझ लें, मेरे पास शिकायत आने से पहले आपके पास जानकारी होनी चाहिए। यदि मेरे पास शिकायत आई और आपको इसकी जानकारी नहीं रही तो आपकी नौकरी चली जायेगी। आप सभी अपडेट रहें। लीकेज सुधारवाएं।

पंप की टाइमिंग सेट करें, उससे अधिक न चलाएं
पंप ऑपरेटरों से बैठक में सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि ट्यूबवेल चलाने कि टाइमिंग सेट करें। अभी से पानी सप्लाई पर कंट्रोल करें, नहीं तो गर्मी में दिक्कत आ जायेगी।
ऑपरेटर ने कहा कि पार्षद ज्यादा चलाने की बात करते हैं, इसलिए ज्यादा चलाना पड़ता है। नगरपालिका अध्यक्ष चौरे ने कहा कि हम पार्षद साथियों से बात कर लेंगे। आप लोग टयूबवेल निर्धारित समय से ही चलाएं। नगरपालिका अध्यक्ष चौरे ने कहा कि ऑपरेटर पंप छोड़कर न जाएं। मैं खुद वार्डों में आकर चेक करूंगा। अभी शिकायत आती है कि आप गायब हो जाते हो। यह हुए निर्णय –पंप पर ऑपरेटर, जल कार्य प्रभारी, इंजीनियर के मोबाइल नंबर लिखे जाएं।। –नल में टोंटी लगवाने का काम करें। –लीकेज तत्काल ठीक कराने की व्यवस्था करें। –घर पहुंच सेवा में नल कनेक्शन होगा। यह है नल कनेक्शन का चार्ज:
नगरपालिका से नल कनेक्शन लेने के लिए पब्लिक को सामान्य राशन कार्ड के लिए 1300 रुपए और सड़क क्रासिंग पर 540 रुपए अतिरिक्त लगता है, वहीं गरीबी रेखा कार्ड पर 800 रुपए और सड़क क्रासिंग पर 540 रुपए अतिरिक्त लगता है। महीने का जल कर 100 रुपए घरेलू और व्यवसायिक 350 रुपए लगता है।

इनका कहना है

पम्प ऑपरेटरों के साथ हुई बैठक में कई विषयों पर निर्णय लिए गए है। सबसे बड़ा निर्णय अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने का लिया गया है। इससे जलकर की वसूली में तेजी आएगी। अभी जल सप्लाई पर खर्च ज्यादा है और जलकर की वसूली महज़ 20 फीसदी ही आ रही है।

पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी