नासिक से भोपाल जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का 73 हजार रुपये से भरा बैग इटारसी जंक्शन पर उस वक्त छूट गया जब यात्री प्लेटफॉर्म पर चाय पीने उतरा था। ये पैसे यात्री अपने भाई के ऑपरेशन के लिए लेकर जा रहा था। आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक और आरक्षक की सतर्कता और ईमानदारी की वजह से नोटों से भरा बैग सही सलामत यात्री को मिल गया यात्री ने इसके लिए आरपीएफ का धन्यवाद ज्ञापित भी किया
यह है मामला
दिनांक 24.11.2022 को स.उ.नि. संजय कुमार जनोरिया व आरक्षक आरिफ खान ड्यूटी हेतु पोस्ट पर आ रहे थे उसी दौरान नये ब्रिज के नीचे खम्बे के पास एक काले रंग का पिट्टू बैग दिखा। वे उस बेग को पोस्ट पर लेकर आये व चेक किया तो उसमें पाँच-पाँच सौ के 146 नोट कुल 73000/-रू नगद व पहनने के कपड़े मिले। उक्त बैग में कोई भी यात्री के पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं थे जिस कारण यात्री से सम्पर्क नहीं हो पाया।
भोपाल में हुई थी शिकायत
बेग छूटने की शिकायत भोपाल में हुई थी। एमएस भोपाल से शिकायत संख्या 2022112401638 में एक मोबाईल नम्बर 9399485200 मिला। इस नम्बर पर बात करने पर यात्री की पहचान आजाद खान पिता अकरम खान उम्र 30 साल निवासी बैरसिया रोड रायपुर भोपाल के रूप में हुई जो गाड़ी संख्या 12617 पी. एन. आर. न- 4652814490 यात्रा नासिक से भोपाल की यात्रा कर रहा था।
भाई के दिल के ऑपरेशन के थे पैसे
यात्री के मुताबिक वह इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर चाय पीने उतरा था। बैग में पैसा होने के कारण बैग को भी साथ लेकर उतरा मगर चाय पीते समय गाड़ी चलने लगी। जल्दबाजी में अपने बैग को प्लेटफार्म पर ही भूल गया। जिसमें 73000 /- रु नगद व पहनने के कपड़े थे। यह पैसे यात्री अपने भाई के दिल के ऑपरेशन के लिए लेकर निकला था। सामान यात्री का होने की पुष्टि होने पर यात्री को गुरूवार शाम 7.35 बजे आरपीएफ थाने बुलाया गया और आधार कार्ड व यात्रा टिकिट की सत्यता की पुष्टि होने के बाद दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष 73000 /- रू व पहनने के कपड़े मय काले रंग के बैग सहित सुपुर्द किये गए।
इनका कहना है
हम लोग ड्यूटी पर आ रहे थे तभी हमें बेग दिखा था। बेग को थाने लाने के बाद उसके मालिक की जानकारी जुटाने का काम किया गया। शाम को पूरी नगदी सहित बेग को बेग मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।
संजय जनोरिया, सहायक उपनिरीक्षक आरपीएफ इटारसी