समयमान वेतनमान का लाभ ना दिलाना पड़ा महंगा, दो प्राचार्यों व एक बीईओ के दो-दो इंक्रीमेंट रोके…

नर्मदापुरम नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर कृष्‍ण गोपाल तिवारी ने निर्देशों के बाद भी शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ ना दिलाने पर संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण भावना दुबे को निर्देश दिए कि वे शोभापुर गर्ल्‍स स्‍कूल के प्राचार्य  अवधेश कुमार बुधोलिया, एक अन्‍य प्राचार्य नीलेश सोनी तथा विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर आरबी चौधरी की दो-दो इन्‍क्रीमेंट रोकने एवं उक्‍त सभी लोगो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कमिश्‍नर कृष्‍ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अनावश्‍यक रूप से अपने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में गलत कमेंट ना करें एवं समयमान वेतनमान का लाभ दिलाने के लिए शेष रह गए कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं अनुमोदन के लिए संयुक्‍त संचालक कोष एवं लेखा को प्रेषित करना सुनिश्चित करें एवं अनुमोदन पश्‍चात उन्‍हें ऐरियर्स एवं बढे हुए वेतन का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कमिश्‍नर ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियेां को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय के बजट का समूचित उपयोग कर लें एवं यदि बजट का उपयोग नहीं हो रहा है तो उसे सरेंडर करने की कार्यवाही करें। कमिश्‍नर ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वन ग्रामों में भी जाकर जननी सुरक्षा का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। तत्‍संबंध में हितग्राहियों से आवेदन भी कराएं। कमिश्‍नर ने कलेक्‍टर कार्यालय में सभी रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए और कहा कि वे स्‍वयं आगामी दिनों में हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम के कलेक्‍टर कार्यालय का निरीक्षण कर अपडेशन की स्थिति का अवलोकन करेंगे। कमिश्‍नर  तिवारी ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अवैध रेत उत्‍खनन, परिवहन एवं भण्‍डारण पर कार्यवही करने में तेजी लाए। कमिश्‍नर ने छ: माह से अधिक अवधि के राजस्‍व प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि कार्य ना करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कारण बताओ नोटिस जारी करें। संभागीय समय सीमा की बैठक में उपायुक्‍त राजस्‍व गणेश जायसवाल, संयुक्‍त आयुक्‍त विकास  जी.सी. दोहर सहित संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।