इटारसी। मंगलवार की देर रात शहर के ईरानी डेरे पर पिपरिया और होशंगाबाद के कुछ ईरानियों ने अचानक हमला किया। हमले में ईरानी डेरे के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुये है। घायलों को इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में ज्यादा गंभीर मासूम ईरानी को रात में ही जिला अस्पताल भेजा गया था। सूत्र बता रहे है कि धारदार हथियार की गंभीर चोट से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में डेरे की किसी युवती ने भागकर होशंगाबाद निवासी ईरानी युवक से प्रेम विवाह किया था। उसी समय से अंदरूनी तौर पर विवाद चल रहा था। हमले की घटना के बाद ईरानी डेरा पुलिस छावनी बन गया है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि मंगलवार की रात में करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने हथियारों से लैस होकर इटारसी के ईरानी डेरे पर हमला किया था। हमले में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हुई है वहीं आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।