
नर्मदापुरम. जगदीशपुरा में मंगलवार रात एक भवन की लिफ्ट टेस्टिंग के दौरान गिर गई। इससे चार युवक घायल हो गए। घायलों को रात में ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल भोपाल के लिफ्ट लगाने वाले कारीगर हैं। बताया जाता है कि हादसे में भोपाल निवासी अल्मास, आयाम, अनीश, हाशिम घायल हुए हैं। सभी को लिफ्ट नीचे गिरने से चोटें लगी हैं। घायल अल्मास ने बताया हम लोग भवन में लिफ्ट लगा रहे थे। दूसरी मंजिल से लिफ्ट को नीचे लाने के लिए टेस्टिंग की जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया है। कोतवाली टीआई सौरभ पांडे ने बताया कि लिफ्ट गिरने से घायल हुए युवकों को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे। घायल अल्मास ने बताया दूसरी मंजिल से सभी लोग लिफ्ट में बैठे थे। लिफ्ट नीचे की तरफ आना शुरू हुई। इसी बीच झटका लगा और वह नीचे की तरफ गिर गई। हम सभी घायल अवस्था में किसी तरह लिफ्ट से बाहर निकले। लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी आई। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। भवन में स्थित आदित्य सेल्स के मोहन अग्रवाल ने बताया कि लिफ्ट लगाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल लाए हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है।