पीएम आवास योजना २.० में बदलाव से बने हालात
राहुल शरण इटारसी। इटारसी शहर (Itarsi city)के करीब डेढ़ हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM awas yojna) के दूसरे चरण में हुए बदलाव ने बड़ा झटका दिया है। इन सभी हितग्राहियों के फॉर्म जमा होने के बावजूद भी उन्हें इस साल तो पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ अगले साल यानी वर्ष 2025 में भी कब तक मिलेगा, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुल मिलाकर इन दो हजार परिवारों की आंखों में पल रहा पीएम आवास का सपना फिलहाल टूट गया है। इन सभी हितग्राहियों को अब नए सिरे से ऑन लाइन आवेदन जमा करना होंगे।
यह हुआ बदलाव..
पीएम आवास योजना 2.0 (PM awas yojna 2.0)में केंद्र सरकार ने बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के तहत अब सभी हितग्राहियों को आवेदन फॉर्म ऑन लाइन जमा करना अनिवार्य हैं। कोई भी आवेदन बिना ऑन लाइन किए स्वीकृत नहीं होगा। इससे करीब डेढ़ हजारों परिवारों की चिंता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में हितग्राहियों से ऑफ लाइन आवेदन फॉर्म जमा हुए थे। इन फॉर्मों की स्क्रूटनी कर पात्र हितग्राहियों की जानकारी विभागीय पोर्टल पर दर्ज हुई थी जिसके बाद केंद्र सरकार से इस योजना में चरणबद्ध तरीके से हितग्राहियों को 2.50 लाख रुपए की राशि का भुगतान हुआ था।
करीब डेढ़ हजार परिवारों को है इंतजार
पीएम आवास योजना में अब तक कुल पांच डीपीआर (PM awas awas DPR) बनी हैं जिनमें से चार डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई थीं। पांचवीं डीपीआर के तहत करीब 1689 आवेदन फॉर्म नगरपालिका कार्यालय में जमा हुए थे मगर विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से यह डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी नहीं गई। दो साल से ज्यादा समय से यह सभी आवेदन फॉर्म नपा कार्यालय (itarsi nagarpalika) में धूल खा रहे हैं। इसके अलावा चौथी डीपीआर के करीब 300 आवेदन फॉर्म भी स्वीकृति के इंतजार में अटके हुए हैं।
ऑन लाइन सिस्टम से आएंगे ओटीपी
नगरपालिका कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम आवास योजना के दूसरे चरण में आवेदन फॉर्म ऑन लाइन जमा करना जरुरी है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने साल दो साल पहले से आवेदन जमा कर रखे हैं। ऑन लाइन आवेदन जमा करने पर हितग्राही के पास ओटीपी आएगा जिसकी मदद से उसका फॉर्म जमा होगा। जो हितग्राही बाहर से करा सकते हैं वे बाहर से करा लें जो नहीं करा पाएंगे उनके फॉर्म हमारे पास जमा हैं फिर उन्हें नपा कार्यालय से सूचना भेजकर बुलाया जाएगा ताकि उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी लेकर उनके फॉर्म की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
एक नजर में योजना की स्थिति
अब तक बनी डीपीआर-०४
कुल हितग्राही आवेदन-२८२८
ढाई लाख पाने वाले हितग्राही-२२३०
अंतिम किश्त से वंचित हितग्राही-५९८
नपा कार्यालय में पूर्व से जमा फॉर्म- करीब १४००
किसने क्या कहा
हमने करीब एक साल पहले आवेदन फॉर्म जमा किया था मगर योजना में नाम ही नहीं आया। अब नए सिरे से आवेदन जमा करने के लिए बोला गया है, पता नहीं अब कब नंबर आएगा।
विमल सोनी, आवेदनकर्ता
डेढ़ साल पहले पीएम आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म जमा किया था मगर उसका कुछ नहीं हुआ। अब नपा कार्यालय से ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए बोला गया है। इसी चक्कर में समय खराब होता जा रहा है।
हरि साहू, आवेदनकर्ता
योजना के द्वितीय चरण में ऑन लाइन आवेदन करना अनिवार्य किया गया है। जिन लोगों ने पूर्व में फॉर्म भरे थे और जो नए सिरे से फॉर्म भरेंगे, उन सभी को ऑन लाइन आवेदन फॉर्म भरना जरुरी है। करीब डेढ़ हजार लोगों के आवेदन फॉर्म नपा कार्यालय में जमा हैं जिनकी डीपीआर जल्द ही बनाकर भेजी जाएगी ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके।
पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी