नक्शा बटांकन का सूचना पत्र तामील कराने गया था कोटवार, बाप-बेटे थ्रेसर के बेल्ट से पीटकर कर दिया हरा नीला….

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर तहसील के कलमेशरा गांव में एक पिता-पुत्र ने कोटवार को बेल्ट से पीटकर हरा-नीला कर दिया। बेल्ट की पिटाई से कोटवार के हाथ पैर में चोटें आने से सूजन है। कोटवार नक्शा बटांकन के सूचना पत्र की तामिली कराने गया था। उसी दौरान ग्राम कोटवार को बांधकर बाप बेटे ने बेल्ट से बेहरमी से पिटाई कर दी। पिता-पुत्र की इस हरकत की सूचना मिलने के बाद में गांव के पटवारी ने गांव पहुंचकर घर में बंधक कोटवार को छुड़ाया और अपने साथ ही लेकर आए। कोटवार की शिकायत पर मारपीट करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। मारपीट की घटना को लेकर कोटवार संघ में आक्रोश है। कोटवारों ने आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोटवार राजाराम (34) पिता मोतीलाल मेहरा है। 21 दिसंबर को दोपहर 3.45 बजे राजस्व महा अभियान 3.0 के अन्तर्गत नक्शा बटांकन के सूचना पत्र की तामिली कराने के लिए कलमेसरा में बती बाई रघुवंशी के घर गया था। घर पर बती बाई, उसका बेटा राजेश रघुवंशी और ज्ञानसिंह उर्फ शिवराम मौजूद थे। राजेश रघुवंशी और उसके पिता मंगल सिंह ने कोटवार को रस्सी से बांध लिया। उसके बाद  पैर, हाथ और चेहरे पर थ्रेसर के बेल्ट बरसाए।कुछ देर बाद जब पटवारी धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने फोन किया तो राजेश और मंगल ने कोटवार का मोबाइल छुड़ा लिया। काफी देर तक बात नहीं होने पर शाम 4:10 बजे पटवारी धर्मेंद्र गांव में राजेश के घर पहुंचे तो उन्होंने कोटवार को रस्सी से बंधा हुआ देखा। पटवारी ने दोनों के चंगुल से कोटवार को छुड़ाया। कोटवार से मारपीट में हाथ, पैर में चोट और बेल्ट के निशान छप गए। घटना की सूचना कोटवार ने एसडीएम सोहागपुर को भी की। शनिवार दोपहर में कोटवार राजाराम मेहरा ने थाने में शिकायत की। शाम को पुलिस ने मंगल रघुवंशी, उसके पुत्र राजेश रघुवंशी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि कोटवार शासकीय पत्र की तामिली कराने गया था। उस दौरान उसे बांधकर पीटा गया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *